मृतक परिवार को उचित मुआवजा दिलाने एन. एस. यू.आई ने घेरा वंदना कंपनी
दिनांक 18/07/2022 को सिलतरा के वंदना कम्पनी में दोपहर 12 बजे बनसांकरा के 21 वर्ष के युवा सूरज साहू की बेल्ट में फंस जाने से मौत हो गयी।जिसे उचित मुआवजा दिलाने के लिए आज धरसींवा विधानसभा एन. एस. यू.आई के टीम ने वंदना ग्लोबल प्रा.लि का घेराव किया।एन एस यू आई के सचिव देवेन्द्र खेलवार ने बताया कि कल 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे सूरज साहू की मौत कंपनी में ही कन्वेयर बेल्ट में फंसने से हो गई किंतु कंपनी प्रबंधक ने कहा कि उसकी मौत इलाज के दौरान हुई फिर कंपनी प्रबंधन ने बिना किसी जनप्रतिनिधियों को सूचना दिए मृतक के परिवार को 11 लाख और परिवार के 2 सदस्यों को नौकरी देने की बात कही।
जिसका आज पूरे धरसींवा विधानसभा टीम ने विरोध किया और मांग रखा कि मृतक के परिवार को 15 -20 लाख रुपये,परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं मृतक के माँ को पेंशन दिया जाए क्योकि मृतक की माँ 45 वर्ष की है और वह पूरी तरह से स्वस्थ भी नही है जो स्वयं काम करके अपना जीवन यापन कर सके।अगर यह मांग जल्द से जल्द पूरी नही होती तो कंपनी के पूरे गेट को बंद करके उग्र प्रदर्शन किया जाएगा।
यह मांग करते हुवे एन एस यू आई कि टीम ने कंपनी प्रबंधक निर्मल चौधरी को ज्ञापन सौंपा। इसके अलावा जो ठेकेदार था अजय मिश्रा उसके ठेका को बंद करवाने के लिए भी मांग की गई क्योंकि 3 दिन पहले घनकुल कंपनी सिलतरा में इसी ठेकेदार के एक मजदूर की मौत कंपनी के अंदर ही हाइवा के चपेट में आने से हुई थी।एन एस यू आई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्यप्रताप बंजारे का कहना है कि जो ठेकादार अपने मजदूरों को उचित सुरक्षा मुहैया नही करवा सकता उसे कंपनी प्रबंधन किस रूप से ठेका दी है।आज हमारे लोग इस असुरक्षा के वजह से अपनी जान गंवा रहे है इसका जिम्मेदार कंपनी संचालक और ठेकादार है।एन एस यू आई कि टीम ज्ञापन सौपने के पहले मृतक के परिवार से जाकर मिली वहाँ पर मृतक की माँ बात करने की स्थिति में नही थी तब मृतक की नानी ने बताया कि जब हम अस्पताल में बेसुध अवस्था मे थे तब कंपनी प्रबन्धन ने उनकी बात सुने बिना ही 11 लाख रुपये एवं परिवार के दो सदस्यों को नौकरी की बात कहकर अपनी बात जबरदस्ती मनवाई जिसके लिए परिवारजन सहमत नही है ये जानकारी उन्होंने एन एस यू आई प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्यप्रताप बंजारे एवं विधानसभा सचिव देवेंद्र खेलवार को दिया एवं उचित मुआवजे के लिए गुहार लगाते हुवे उन्होंने यह मांग किया कि मृतक के परिवार को 15-20 लाख की राशि,परिवार के एक सदस्य को नौकरी एवं मृतक की माँ को पेंशन दिया जाए।इस बात को धरसींवा विधानसभा टीम ने आज कंपनी प्रबन्धन के बीच रखा।
आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से एन एस यू आई के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूर्यप्रताप बंजारे,विधानसभा सचिव देवेन्द्र खेलवार ,मजदूर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मनीष धीवर,जिला सचिव पप्पू यादव, अर्जुन सिन्हा,विकी रात्रे,मनीष वर्मा,नीलेश कुर्रे,लक्की डोडेकर,भूपेश पटेल,भागवत,सोहेल,दीपक, देवेन्द्र गायकवाड़, नरेंद्र पटेल,एवं सभी कार्यकर्ता समिल्लित हुवे।