
पंडरिया -: नवागांव हटहा कैथा नाला निर्माण में जो लापरवाही और मनमानी ने लोगों का जीवन दुसवार तो किया ही है पर अब सड़क में बीना जिम्मेदारी के लापरवाही पुर्वक गिटटी डंप कर दिया गया है जो मोटरसाइकिल के राहगीरों के लिए आफ़त ला रही है रोज रात को कोई ना कोई मोटरसाइकिल सवार दुर्घटना ग्रस्त हो रहें हैं आज लगातार तीन दिन से पांच मोटरसाइकिल सवार लोग इस डंप गिटटी में दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो रहें हैं समाचार लिखें जाने से कुछ पल पहले एक मुंगेली रोड़ से पंडरिया की ओर आ रहें मोटरसाइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जो खुन से लथपथ हो गया है जान जाने से बाल बाल बच रहे हैं पर रोड़ निर्माण कर्ता को कोई चिंता है न प्रवाह किसी की जान जातीं हैं तो जायें पर ठेकेदार निर्माण करेंगे अपने अनुसार ही!ज्ञात हो कैथानाला पुलिया नवागांवहटहा के निर्माण विगत साल भर में नही हो सका है आसपास के रहने वाले धुल से तो परेशान हैं ही अब राहगीर मरते मरते बच रहे हैं लगातार पांच मोटरसाइकिल चालक इस डंप गिट्टी में सीधा टकरा रहें हैं और घायल हो रहें हैं अभी पंडरिया निवासी एक युवक जबरदस्त तरीके से टकराया और बुरी तरह से जख्मी हुआ है जीनका खुन डंप गिट्टी में भारी मात्रा में गीरा है नेशनल हाईवे विभाग के अधिकारी तो गांधी के तीन बंदर हैं ही पर और भी जिम्मेदार लोग भी आंख कान मुंह सब बंद ठेकेदार के मनमानी में बंद रखें है वह अनेक सवाल पैदा कर रहा है जनमानस में।