कवर्धाछत्तीसगढ़

करणी सेना एवं खारून गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा ने सामाजिक तत्तों के ख़िलाफ़ थाने में दिया आवेदन 

करणी सेना एवं खारून गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा ने सामाजिक तत्तों के ख़िलाफ़ थाने में दिया आवेदन 

माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति एवं करणी सेना के तत्वावधान में विगत तीन वर्षों से माँ खारुन गंगा महाआरती एवं हटकेश्वर महादेव की पूजा विधिवत रूप से संपन्न कराई जा रही है। यह धार्मिक आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था एवं धार्मिक परंपराओं के संरक्षण हेतु आयोजित किया जाता है।

दुर्भाग्यवश, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस धार्मिक आयोजन को बाधित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में, दिनांक 30 मार्च 2025 की रात्रि में गंगा आरती घाट पर लगे बैनर-पोस्टर को उपद्रवियों द्वारा फाड़ दिया गया, जिससे हमारी धार्मिक भावनाएँ आहत हुई हैं। इतना ही नहीं, समिति के सदस्यों एवं आरती संपन्न कराने वाले ब्राह्मणों को धमकी दी गई है कि यदि आरती जारी रही तो उन्हें भी इसी प्रकार प्रताड़ित किया जाएगा।

यह कृत्य न केवल धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन है, बल्कि समाज में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास भी है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि इस घटना की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए। साथ ही, धार्मिक आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने एवं समिति के सदस्यों तथा ब्राह्मणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कदम उठाए जाएँ।

माँ खारुन गंगा महाआरती हमारी आस्था और परंपराओं से जुड़ी हुई है, जिसे हम किसी भी स्थिति में बाधित नहीं होने देंगे। समिति समस्त धर्मप्रेमी जनता से अपील करती है कि वे इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें एवं शांति एवं धार्मिक सौहार्द बनाए रखने में प्रशासन का समर्थन करें।

माँ खारुन गंगा महाआरती महादेव घाट जन सेवा समिति करणी सेना, रायपुर,छत्तीसगढ़।

Related Articles

Back to top button