कवर्धाछत्तीसगढ़

कबीरधाम जिला राशन दुकानदार संघ जिला अध्यक्ष योगदत्त साहु तो कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष रामगणेश निषाद को सर्व सहमति से बनाया गया 

कवर्धा-: आज कबीरधाम जिला शासकीय राशन दुकानदार संघ के जिला अध्यक्ष एवं कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव एवं अगामी 4जुलाई को ब्लाक स्तर 11 जुलाई जिला स्तरीय 18 जुलाई प्रदेश स्तरीय 2अगस्त को आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के घोषित मांग पत्र के समर्थन एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 13हजार राशन दुकानदार के पांच सुत्रिया मांग को पूरा करने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं देश स्तर के माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम मांग पत्र सौंपने सहमति बनाई गई है।

आज के जिला स्तरीय बैठक का मुख्य अतिथि आल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन के राष्ट्रीय सहसचिव प्रदेशमहासचिव विजय कुमार धृतलहरे रहें हैं जिनको सभी उपस्थित जिला भर के दूकानदारो ने जिला अध्यक्ष ब्लाक अध्यक्ष का चुनाव करने सर्वसहमति से नियुक्त किया इस आधार पर सहमति के आधार पर जिला अध्यक्ष योगदत्त साहू ग्राम नवघटा निवासी को सभी पदाधिकारी एवं दूकानदारो को सलाह मशविरा कर सहमति से जिला अध्यक्ष कबीरधाम के लिए घोषित किया गया वही कवर्धा ब्लाक अध्यक्ष के लिए कवर्धा ब्लाक पदाधिकारी को आपसी रजामंदी के आधार पर रामगणेश निषाद को अध्यक्ष की जिम्मेदारी प्रदेश महासचिव विजय कुमार धृतलहरे ने आज समनापुर रोड कवर्धा के पटेल समाज के शाकम्बरी भवन में आयोजित बैठक में घोषित किया वही कबीरधाम जिला के बैठक अगामी धरना प्रदर्शन में प्रदेश के दूकानदारो के हित को ध्यान में रख कर पांच महत्वपूर्ण मांग सबसे पहले दिये जानें की बात पर सहमति एक स्वर में जताये है। और नेशनल कमेटी के मांग भी धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन प्रधानमंत्री जी के नाम दिया जाने सहमति बनी है साथ ही दिल्ली जाने के लिए सभी को आहवान महासचिव ने किया है ।

जीसमे प्रदेश संरक्षक शिव अवस्थी प्रदेश सलाहकार विशेष बंजारे लक्ष्मण भट्ट जयचंद वर्मा बोडला अध्यक्ष लोहारा अध्यक्ष शाहिद खान बलदाऊ ठाकुर पवन पटेल लक्षमी साहू राजकुमार पात्रे शेरा कोसले रोहित परष्ते भुवनेश्वर साहू धनराज कशयप भागबली संतोष साहू मोहित मेरावी गनेशू साहू सागर निषाद सिगरौल कोदवा के अलावा बडी संख्या में दूकानदार बैठक शामिल रहे ।

Related Articles

Back to top button