छत्तीसगढ़राजनांदगांव

चौकी ब्लाक उचित मूल्य दूकानदार संघ की बैठक लेने पहुंची जिला अध्यक्ष सुशीला निषाद महासचिव किरण पुजन व साथी

राजनांदगांव -; उचित मूल्य राशन दुकानदार संघ ब्लाक चौकी के हलबा समाज भवन में बैठक आहूत की गई उक्त बैठक में मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित राजनांदगांव जिला अध्यक्ष सुशीला निषाद जिला महासचिव किरण पूजन जिला उपाध्यक्ष अनिल टेमरे संरक्षक चन्द्रशेखर दाऊ उपाध्यक्ष इनद्राणी धनकर डोंगरगांव ब्लाक अध्यक्ष देवली साहू के आतिथ्य में शासकीय उचित मूल्य दूकानदार संघ चौकी में बैठक संपन्न हुई ।

उक्त बैठक में ब्लाक अध्यक्ष संध्या बोरकर उपाध्यक्ष कविता साहू सचिव लक्ष्मन कोषाध्यक्ष बिमला चन्द्रवंशी के अलावा बडी संख्या में दूकानदार बैठक में शामिल हुए हैं  बैठक में नव निर्वाचित जिला महासचिव किरण पुजन ने अपने संबोधन में बताई देश और प्रदेश में राशन दुकानदार का संगठन निर्माण हुआ है और संगठन आप सभी का हीतो को ख़्याल में रख कर विभिन्न स्तरो में धरना प्रदर्शन कर अपने मांग को पुरा कराना चाहती है ।

इसी बात को लेकर आप तक जिला राजनांदगांव के पदाधिकारी पहुंचे हैं और नेशनल कमेटी एवं प्रदेश कमेटी के आदेश को आप तक पहुंचाने का काम किया है वही जिलाध्यक्ष सुशीला निषाद ने बताई राज्य में तीन चरणों में धरना प्रदर्शन किया जाना है जिसमें ब्लाक में 4 जुलाई जिला में 11जुलाई प्रदेश में 18 जुलाई को और दिल्ली में 2 अगस्त को अपने नेशनल स्तर के 9 सुत्रीय मांग राज्य के पांच सुत्रिया मांग पुर्ती कराने के लिए सभी को एकजुट होना आवश्यक है इसके लिए चौकी मानपुर मोहला के अलावा सभी ब्लाक के दूकानदार को एक जूट करने प्रयास जारी है ।

आज के बैठक में जिला अध्यक्ष सुशीला निषाद महासचिव किरण पुजन के साथ जिला के संरक्षक चन्द्रशेखर दाऊ उपाध्यक्ष अनिल टेमरे इंद्राणी धनकर देवली साहू ने संबोधन किया जिससे चौकी के दूकानदार संगठित होने संकल्पित हुए हैं ।

Related Articles

Back to top button