दिनांक 12.11.2024 को पंडरिया पश्चिम के वन अमला द्वारा श्री शशिकुमार वनमण्डलाधिकारी कवर्धा के निर्देशानुसार, श्री सुयश धर दीवान उपवनमण्डलाधिकारी पंडरिया के कुशल मार्गदर्शन में त्यौहारी सीजन में होने वाले वन अपराध को रोकने हेतु सतत् गष्त करते हुए मध्यप्रदेष सीमा से आ रही वाहन का चेकिंग रात्रि गष्त के दौरान किया गया। शंका के आधार पर 01 पीकअप वाहन रूकवाने का प्रयास किया गया किन्तु वाहन चालक द्वारा वाहन न रोक कर तेजी से कुंई की ओर भागने का प्रयास किया जिसे वन अमला द्वारा वाहन का पीछा करते हुए शासकीय हाई स्कुल कुंई के पास पकडा गया।
वाहन का जांच किया गया जिसमें साल चिरान 61 नग = 0.575 घ.मी. भरा हुआ मिला, जिसे जप्त कर वाहन चालक के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 20008/20 दिनांक 12.11.2024 दर्ज कर, वाहन को राजसात करने की प्रक्रिया जारी है। चिरान जप्त करने में श्री मनोज धुर्वे, बीएफओं, श्री सुदर्शन साहू बीएफओ, श्री संतोष नेताम सीएफओं की महत्वपूर्ण भूमिका रही।