कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

रहमान कापा में अपार आईडी के लिए पालक बैठक संपन्न।

रहमान कापा में अपार आईडी के लिए पालक बैठक संपन्न।

पंडरिया. विकास खण्ड पंडरिया के समीपस्थ शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में अपार आईडी सहमति हेतु एक महत्वपूर्ण पालक एवं शाला प्रबंधन समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, पालकगण, शिक्षक और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में अपार आईडी की सहमति प्राप्त करना था, जिससे छात्रों का डिजिटल डेटा संग्रह और पहचान की प्रक्रिया को आसान बनाया जा सके। शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने इस नए कदम का समर्थन किया और इसके महत्व पर चर्चा की। विद्यालय के शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने अपार आईडी के फायदों पर प्रकाश डाला और बताया कि इससे छात्रों के शैक्षणिक रिकॉर्ड को सुरक्षित और आसानी से प्रबंधित किया जा सकेगा। प्रधान पाठक राजेश कुमार पात्रे ने एसएमसी के सभी सदस्यों और अभिभावकों का इस महत्वपूर्ण पहल में सहयोग देने के लिए धन्यवाद किया और आश्वस्त किया कि अपार आईडी से छात्रों के समग्र विकास में सकारात्मक बदलाव आएगा। अंत में सभी सदस्यों ने सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कर इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया। बैठक में मुख्य रुप से SMC अध्यक्ष भुवन मरावी, संतोषी यादव, रामस्वरूप यादव, जुड़ावन धुर्वे, अंतराम, ननकी, काशी धुर्वे, सुखदेव, भगवती, कुलवंतिन, कुमारी, प्रीति, दूरपति, शांति, सुमरित, दरबार, मोहित, संतुराम, नंदकुमारी, आदि पालकों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button