शिवसेना जिला प्रमुख व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने राजा गुरु बालदास साहेब जी का शिवाजी चौक कवर्धा में स्वागत करते हुए गुरु आशिर्वाद लिया।
शिवसेना जिला प्रमुख व जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ने राजा गुरु बालदास साहेब जी का शिवाजी चौक कवर्धा में स्वागत करते हुए गुरु आशिर्वाद लिया।
कवर्धा- आज अखिल भारतीय सतनाम सेना सतनाम धर्म महासभा सतनाम अध्यात्मिक शक्ति परिवार एवं समस्त सतनामी परिवार छ.ग.की ओर से राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब का अवतरण दिवस को सतनामी स्वाभिमान दिवस एवं सम्मान समारोह के रुप में मनाया गया है।
उक्त कार्यक्रम में कवर्धा एवं आसपास के अनुवाई बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे थे! आयोजकों द्वारा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सतनामी पारा में स्थित गुरुद्वारा से वीर सावरकर भवन तक जुलूस निकाली गई जिसमें राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब जी को रथ में सवार होकर जुलुस में बाजा गाजा एवं अखाड़ा परिषद के कर्तब के साथ साही यात्रा निकाली गई थी जी बड़ी संख्या में सफेद वस्त्र के साथ सादा झंड़ा लहराते हुए अनुवाई नित्य करते सभा स्थल पहुंचे इसी कड़ी में कबीरधाम जिला शिवसेना प्रमुख एवं जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रकाश वर्मा एवं सचिव विजय धृतलहरे ने राजा गुरु धर्म गुरु बालदास साहेब जी एवं गुरु सोमेश दास जी का शिवाजी चौक कवर्धा में फुलों का हार गुलदस्ता से स्वागत किया और चरण भेट कर गुरु आशिर्वाद प्राप्त किया है ।
उक्त कार्यक्रम देर शाम तक भारी संख्या में अनुवाई गुरु वाणी श्रवन वीर सावरकर भवन कवर्धा में सुन रहे हैं।