कवर्धाछत्तीसगढ़

नगर पंचायत इंदौरी में वार्ड विभाजन में मनमानी, वार्डवासियों ने दर्ज कराई आपत्ति।

नगर पंचायत इंदौरी में वार्ड विभाजन में मनमानी, वार्डवासियों ने दर्ज कराई आपत्ति।

नगर पंचायत इंदौरी में वार्ड विभाजन में बरती गई। लापरवाही गई है। इसे लेकर वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आपत्ती दर्ज कराते हुए तत्काल रोक लगाकर सभी वार्ड में वोटर की संख्या एक समान रखने की मांग की है ।।

वार्ड विभाजन में वोटर की संख्या में प्रत्येक वार्ड में एक समान नहीं है, जो पूरी तरह से गलत है। नगर पंचायत में 15 वार्ड में मतदाता की कुल 4627 जनसंख्या निवासरत है। प्रत्येक वार्ड में करीब 310 वोटर आता है, लेकिन वार्ड क्रमांक 2 जिसमें 238 वोटर, वार्ड क्रमांक 3 में 274 वोटर, वार्ड क्रमांक 4 में 249 वोटर, वार्ड क्रमांक 6 में 175 वोटर, वार्ड क्रमांक 10 में 192 वोटर, वार्ड क्रमांक 11 में 167 वोटर है। इस प्रकार 6 वार्डों में वोटर की संख्या को कम किया गया है। शेष वार्डों में वोटर की संख्या अधिक है। वार्ड क्रमांक 1 में 415 वोटर, वार्ड क्रमांक 5 में 367 वोटर वार्ड क्रमांक 7 में 348, वार्ड क्रमांक 8 में 362, वार्ड क्रमांक 9 में 396, वार्ड क्रमांक 12 में 334, वार्ड क्रमांक 13 में 425, वार्ड क्रमांक 14 में 293, वार्ड क्रमांक 15 में 392 है। इस प्रकार वार्ड में वोटर की जनसंख्या में भारी अनियमिता किया गया है। इसलिए नगरवासियों ने इस पर आपत्ति लगाया है और कलेक्टर से तत्काल रोक लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपते समय जनपद सदस्य प्रतिनिधि गजानन सिन्हा, सुंदरलाल मारकंडे, भूपेंद्र टंडन, योगेश्वर सिंह, हरी आडले, मनसा कोसले, जोगेंद्र चंद्रवंशी, बद्री विशाल चंद्रवंशी, महंगी, गीत लहरे, संतोष सहित अन्य उपस्थित रहे।

कवर्धा. वार्डवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आपत्ती दर्ज कराते हुए।

Related Articles

Back to top button