कवर्धाछत्तीसगढ़

कलेक्टर ने कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, डाक्टर अनुपस्थित मिले, शोकॉज नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कुकदूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया, डाक्टर अनुपस्थित मिले, शोकॉज नोटिश जारी करने के निर्देश दिए।

कवर्धा, 24 अक्टूबर 2024। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने आज गुरुवार को पंडरिया विकासखण्ड के सुदूर वनांचल क्षेत्र कुकदूर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रसंगिना साधु अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को अनुपस्थित डॉक्टर के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने निर्देश दिए। यहां बताया गया कि मेडिकल ऑफिसर डॉ साधु अक्सर कार्य में अनुपस्थित रहते है।

कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने समुदायिक स्वास्थय केंद्रों के सभी वार्डों की साफ-सफाई और मरीजों की सुविधाओं का भी अवलोकन किया। कलेक्टर ने अस्पताल में दवाइयों की उपलब्धता और चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता पर भी जोर दिया। उन्होंने स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे मरीजों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करें और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने का आश्वासन दिया और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव भी दिए। निरीक्षण के दौरान पंडरिया एसडीएम, बीएमओ सहित जनपद सीईओ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button