कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

एफएलएन टीम एसआरजी प्रशिक्षक हमारे कबीरधाम डाइट के गौरव।

एफएलएन टीम एसआरजी प्रशिक्षक हमारे कबीरधाम डाइट के गौरव।

कवर्धा/पंडरिया – डाइट कबीरधाम महाराजपुर से हमारे शिक्षक प्रशिक्षक जिन्हें एक साथ सम्मान प्राप्त हुआ है ये हमारे लिए गौरव का विषय है। ज्ञातव्य हो कि स्टेट रिसोर्स पर्सन के रूप में शिवकुमार बंजारे, आरती ठाकुर, कमलेश लांझे, लक्ष्मण बांधेकर का चयन डाइट महाराजपुर कबीरधाम द्वारा किया गया था जिन्होंने भीषण गर्मी में ग्रीष्म अवकाश में कुशलतापूर्वक अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए लगातार कबीरधाम जिले के शिक्षकों को राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद रायपुर के निर्देशन व डाइट कबीरधाम के मार्गदर्शन में बहुत ही बेहतर प्रशिक्षण दिए।

जो इनके कार्यकुशलता को दर्शाता है। आपको बता दें कि इन चारों शिक्षकों को एक साथ विभिन्न सम्मान प्राप्त हुआ जिसमें शिवकुमार बंजारे प्रधान पाठक शास प्राथ शाला केशलीगोड़ान को कलिंगा विश्वविद्यालय द्वारा राज्य स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से कुलसचिव द्वारा सम्मानित किया गया।

आरती ठाकुर शिक्षक को साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ नारी प्रतिभा सम्मान प्राप्त हुआ है। कमलेश कुमार लांझे शिक्षक को संभागीय शिक्षा गौरव अलंकरण ज्ञानदीप पुरस्कार प्राप्त हुआ है और लक्ष्मण बांधेकर सहायक शिक्षक शास प्राथ शाला रहमान कापा को मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षादूत पुरस्कार से नवाजा गया जो कि हमारे लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है। जिला शिक्षा प्रशिक्षण अनुसंधान परिषद डाइट महाराजपुर कबीरधाम के प्राचार्य आर. साहू, वरिष्ठ व्याख्याता डी.के. चंद्रवंशी एवं एफएलएन प्रकोष्ठ प्रभारी आर.के. पांडेय द्वारा इन्हें शुभकामनाएं देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।

Related Articles

Back to top button