बीन पानी सुखी पडी है नल-जल योजना व हेंडपंप पी एच ई है मंदमस्त

पंडरिया -: जुन के तेज धुप ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है लगातार तेज धुप ने नदी नाले तालाब का पानी सुखा दिया जमीन के नीचे भी पानी और नीचे चला गया है जिससे टीववेल और हेन्डपंप के वाटर लेवल निचे चला गया नतीजा पीने के लिए पानी नहीं है पंडरिया के आसपास रेहुटाखुर्द नवागावहटहा पौनी पुसेरा नानापुरी नेऊरगांव जैसे अनेक गांव पानी के संकट से जुझ रहा है ।
जलजीवन मीशन भृष्ट्राचार के भेट चढ़ चुका है तीन से चार साल में जलजीवन मिशन का कार्य पुर्ण नहीं हुआ है जहा हुई है वहा विभाग व ठेकेदार के जुगलबंदी ने बेडागर्क कर रखा है इसी कड़ी में ग्राम पंचायत नवागांवहटहा रेहुटाखुर्द में दिखाई दे रहा है पाईप लाईन के कार्य हुऐ महिनों हो चुका है पर सडकपारा सिरमागुडा में पीने का पानी के लिए ग्रामीण परेशान हैं क्योकी बोर खनन नहीं कर रहे हैं और न टंकी स्थापित किया गया है।
पंचायत जनप्रतिनिधि पी एच ई पंडरिया जिला अफसर को गुहार लगा कर थक चुके है सुनने वाले नहीं हैं क्लिक अधिकारी आफिस में मिलते नहीं है न फोन उठाते हैं ? ठेकेदार को बोलने पर अधिकारी तय करेंगे बताते हैं इस चक्कर में ग्रामीण बुंद बुंद पानी के लिए भटक रहे हैं पाईप लाईन सड़कपारा नवागांवहटहा में अपुर्ण है पर सिरमागुडा में पुर्ण है लेकिन बोर खनन कर मोटर टंकी स्थापित नहीं कर रही है विभाग न ठेकेदार जिससे सरकार के महत्व पुर्ण योजना फेल हो रही है लोगों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है ।
सरकार के लाखो करोड़ो खर्च के बाद भी अधिकारीयों के लापरवाही गैरजिम्मेदारी के कारण महत्वपूर्ण योजना निरपयोगी हो गया है ! वही हेन्ड पंप के वाटर लेवल निचे होने के कारण हेन्डपंप में पाइप की आवश्यकता है! जिसे भी पी एच ई प्रदान नहीं कर रही है! जिससे हेन्डपंप सुख चुकी है और साल भर पुर्व एक हेन्ड पंप सडकपारा अटल चौक पास यात्रियों और ग्रामीण के पानी के आवश्यकता को देखते हुए खुदाई किया गया है जिसके लिए दस बार पी एच ई पंडरिया कवर्धा को हेन्डपंप सेट लगाने निवेदन किया गया है पर आज तक हेन्डपंप सेट नहीं लगाई गई है ? जिससे पानी पीने के लिए खुदाई के बाद भी सेट नही लगाने के कारण ग्रामीण तरस रहे हैं विभाग के अफसरों को कोई वास्ता नहीं है जजअपने जुनून में मस्त हैं ।