पंडरिया : शहर के समीपस्थ ग्राम पंचायत बिरकोना में आज वृक्षारोपण अभियान “एक पेड़ मां के नाम” का आयोजन किया गया। इस विशेष अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और मातृ सम्मान के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना है। कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत बिरकोना के सरपंच सविता देवी चांदसे के मार्गदर्शन में किया गया, इसके लिए लगभग बीस हजार के व्यय से दुर्ग के नर्सरी से पौधे मंगवाया गया। जिसमें ग्रामीणों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया। सरपंच चांदसे ने बताया “यह अभियान न केवल हमारे पर्यावरण को बेहतर बनाएगा, बल्कि हमारे बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण भी प्रदान करेगा।
इस अवसर पर सत्येंद्र नाथ प्रताप सिंह ने कहा, “मां हमारे जीवन की सबसे महत्वपूर्ण शख्सियत होती हैं। इस अभियान के माध्यम से हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं और पर्यावरण के संरक्षण की दिशा में एक सार्थक कदम उठा रहे हैं।” अभियान के तहत पूरे पंचायत में पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, खाद्य गोदाम, सेग्रीगेशन शेड, आंगनबाड़ी परिसर सहित रहमान कापा के मंदिर परिसर के पास बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया गया, जिसमें विद्यालय परिसर में 15 कदम के पौधे रोपे गए, खाद्य गोदाम के पास व सेग्रीगेशन शेड के आहते में 25 पौधे रोपित किए गए, रहमान कापा में मंदिर के नीचे पंचायत द्वारा उद्यान हेतु चिन्हित भूमि में लगभग 75 से अधिक कोनाकारपस और कदम के 115 से अधिक पौधे लगाए गए। गांव के सभी नागरिकों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर पौधे लगाए। वृक्षारोपण के दौरान सभी पौधों की देखभाल और सुरक्षा का भी ध्यान रखा गया, ताकि वे अच्छे से पनप सकें। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पौधों की देखभाल करने और इस अभियान को सफल बनाने की अपील की गई। इसी कड़ी में शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर ने कहा यह वृक्षारोपण अभियान ग्राम पंचायत बिरकोना की पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। भविष्य में भी इस प्रकार के अभियान आयोजित होते रहना चाहिए, ताकि हमारा गांव हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे। उक्त वृक्षारोपण महा अभियान कार्यक्रम में उपसरपंच मोहन कुर्रे, सचिव सुनील कुमार, श्रीमती नंदनी चंद्राकर, श्रीमती रामप्यारी टेकाम (प्रधान पाठक ),धनसिंह धुर्वे, धरम सिंह, गुलाब चंद कुर्रे, युवा समिति से मंगल यादव, अंतराम यादव और उनके साथी सहित बहुत से ग्रामीण इस पुनित कार्य में सहभागी बने।