कवर्धाछत्तीसगढ़

गर्ल्स काॅलेज कवर्धा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

गर्ल्स काॅलेज कवर्धा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

कबीरधाम जिले के एकमात्र गर्ल्स काॅलेज शासकीय राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय कवर्धा में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के भवन को रंग-बिरंगी रौशनी से रौशन किया गया था। 15 अगस्त की सुबह स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई। ध्वजारोहण महाविद्यालय के नवनियुक्त जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अनिल साहू द्वारा किया गया। महाविद्यालय के सैकड़ों छात्राओं द्वारा आजादी का जयघोष किया गया, आजादी के नारों और मधुर ध्वनियों से पूरा महाविद्यालय प्रांगण गूँज उठा।

इस वर्ष महाविद्यालय में यह प्रथम अवसर रहा जब स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रंग-बिरंगी वेशभूषा से सुसज्जित महाविद्यालयीन छात्राओं ने रंगारँग देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। साथ ही छत्तीसगढ़ में इस वर्ष से लागू राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 तथा विकसित भारत 2047 की संकल्पना को बताया गया। कार्यक्रम में मौजुद सभी छात्राओं, प्राध्यापकों तथा कर्मचारियों ने उक्त कार्यक्रम की खूब प्रसंशा किये।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष श्रीमती मनीषा अनिल साहू ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शुभकामना देते हुए कहा कि हमें आजादी के महत्व को समझना चाहिए और विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. बी. एस. चौहान ने कहा कि आजादी हमें बड़ी कठिनाई से मिली है। लाखों लोग अपना सर्वस्व न्यौछावर कर बलिदान दिये हैं, तब जाकर कहीं हमें आजादी मिली है। आज हम स्वतंत्र भारत में जी रहे हैं। हमें अपने देशभक्तों, अमर सपूतों की कुर्बानियों को याद रखना चाहिए और इस आजादी को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए कार्य करना चाहिए । कार्यक्रम को महाविद्यालय के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक डॉ. श्रीमती के. तिग्गा, श्री असित मिश्रा, डाॅ. बीरेन्द्र कुमार, श्री लवन सिंह कँवर ने भी संबोधित किया और स्वतंत्रता दिवस पर अपना शुभकामना संदेश दिये।

कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। इस दौरान महाविद्यालय में उपस्थित समस्त छात्राओं को मिष्ठान वितरण कर आजादी का जश्न मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. अगर दास बघेल द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डाॅ. एस. आर. टंडन, शिवराम चन्द्रवंशी, राजा झारिया, श्रीमती प्रीति सिंह परिहार, शीतल साहू, मौसमी कुलमित्र, गिरधारी साहू तथा कार्यालयीन स्टाॅफ राममनोहर खूँटे, सुनील ठाकुर, यशोधरा मानिकपुरी, ब्रजेश गुप्ता सहित समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. अगर दास बघेल ने दी।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button