
कवर्धा -: 7 नवंबर को मतदान है और अब तक पंडरिया विधानसभा के विधायक प्रत्याशी भाजपा ने तय नहीं किया है लिहाजा भाजपा के गतिविधि पंडरिया विधानसभा में लगभग शुन्य है जबकि पंडरिया में पोलिंग बूथ 393 है, और 316142 मतदाता हैं।
क्षेत्रफल के दृष्टिकोण से लगभग 150 किलोमीटर से अधिक दूरी पर फैला है विधानसभा उस दृष्टि से देखा जाये तो 14 दिन की अल्प समय में भाजपा प्रत्याशी को सभी पोलिंग बुथ पहुंच पाना बहुत मुश्किल है, पर पार्टी को प्रत्याशी तय करने में भारी विलंब करना विजय प्राप्त करने में बहुत बडा लापरवाही शाबित ना हो जाये ।
जबकी पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान विधायक के कार्य प्रणाली से पार्टी आलाकमान ही नाखुश हैं तो मतदाता खुश होंगे यह समझना धोखा है वही भाजपा के अति उत्साहित होना कही नुकसान साबित न कर दें? जबकि भाजपा पार्टी दूनिया का सबसे बड़ा पार्टी है, इसलिए दावेदारी भी अधिक संख्या में कार्यकर्ता करते हैं पर एक नाम पार्टी को तय करना होता है वह नाम तय करने में भाजपा ने पंडरिया विधानसभा के जीत में रुकावट तो पैदा नहीं कर दिया है ?