पंडरिया- अत्यंत हर्षोल्लास के साथ बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित वनांचल शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा में 27 जून को शाला स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। कक्षा पहली से पांचवीं तक सभी नवप्रवेशी बच्चों का आरती कर, गुलाल लगाकर, हार पहनाकर, मुंह मीठा कराते हुए पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। प्रत्येक छात्र को शासन द्वारा प्रदत्त निःशुल्क पाठ्य-पुस्तक एवं शाला गणवेश प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना पश्चात कक्षा पांचवी के छात्र-छात्राओं द्वारा राजकीय गीत अरपा पैरी के धार एवं राष्ट्रगान की प्रस्तुति के साथ किया गया। संस्था प्रमुख लक्ष्मण बांधेकर द्वारा शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया और नवप्रवेशी सभी बच्चों को लेखन सामग्री, पुस्तक कवर, पेंसिल, रबर, कटर एवं टाई-बेल्ट स्वयं के व्यय से प्रदान किया गया। इसके साथ ही बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शिक्षक के द्वारा पूरे सत्र समस्त बालिकाओं को फीता दिया जायेगा। शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर द्वारा न्योता भोज का आयोजन किया गया जिसमें खीर-पुड़ी, बिस्किट, चॉकलेट, नमकीन, पेड़ा की व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बिरकोना पंचायत सरपंच महोदया सविता देवी चांदसे ने कहा कि शासन की योजना बहुत अच्छी जो छोटे-छोटे बच्चे पहली बार स्कूल आ रहे हैं, उनका स्वागत-वंदन, मुंह मीठा कराकर, शैक्षिक सामग्री वितरण, न्योता भोज, तथा उपहार देकर शाला प्रवेश कराना है। संकुल समन्वयक हमिद उल्ला खान ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी बच्चे विद्यालय में निर्भीक होकर आएं और अपने जीवन में ज्ञान के दीपक को निरंतर जलाकर अपना भविष्य गढ़ने अभी से तत्पर हो जाएं। प्रधान पाठक शिवकुमार बंजारे ने कहा कि साल भर शत-प्रतिशत उपस्थित रहने, स्वच्छ रहने, पाठ्यसहगामी क्रियाकलापों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने माताओं को बच्चे के भाषा में संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे की प्रथम शिक्षिका मां होती है, जिसके देखरेख में नन्हें बच्चे पल्लवित होते हैं। शिक्षक सत्येन्द्र नाथ प्रताप सिंह ने कहा कि सभी बच्चे नियमित स्कूल आएं और मन लगाकर पढ़ाई करें तथा अपने माता-पिता, गांव, स्कूल, शिक्षक और स्वयं का नाम रोशन कर आगे बढ़ें।
संस्था प्रमुख शिक्षक बांधेकर द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इसी तरह आप सभी का सहयोग प्राप्त होता रहें। साथ ही पालकों से कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में माता-पिता की भूमिका महत्वपूर्ण होती है जैसे- बच्चों को स्वस्थ और खुशहाल बनाने, उन्हें प्रभावशाली संप्रेषक बनाने, सीखने के प्रति उत्साहित करने तथा स्थानीय परिवेश से जोड़कर बेहतर भविष्य देने में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु आह्वान किया गया है। इसके साथ ही आए हुए अतिथियों एवं पालकगण के द्वारा थीम *एक वृक्ष मां के नाम* पर फलदार-छायादार पौधा कदम, कटहल और बेल का रोपण किया गया। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भुवन मरावी, उपाध्यक्ष संतोषी यादव, शिक्षाविद रामस्वरूप यादव, एसएमसी सदस्य, जनप्रतिनिधि गण, पालकों, माताओं, रसोईया जुड़ावन धुर्वे, सफाईकर्मी अंतराम यादव तथा प्यारे बच्चों की गरिमामय उपस्थिति रही।