कवर्धाछत्तीसगढ़

एफएलएन ब्लैण्डेड मोड प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ* 

एफएलएन ब्लैण्डेड मोड प्रशिक्षण का द्वितीय चरण प्रारंभ*

पंडरिया – विकास खण्ड स्तरीय प्रथम चरण ऑफलाइन प्रशिक्षण संपन्न होने के बाद द्वितीय चरण आफलाइन प्रशिक्षण विकास खंड पण्डरिया के तीनों जोन में प्रतिदिन अपनी उपस्थिति के साथ डीआरजी, एसआरजी, प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ने हमारे उच्चाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कर रहे हैं।

द्वितीय चरण के द्वितीय दिवस पर पण्डरिया जोन में भौतिक मानिटरिंग करने *विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी पी बनर्जी, सीईओ चेतन पटेल, महिला बाल विकास सहायक परियोजना अधिकारी बृजेश सोनी, स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ अनामिका पटेल* प्रशिक्षण में उपस्थित होकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित किए।

पण्डरिया जोन में एसआरजी शिवकुमार बंजारे, लक्ष्मण बांधेकर तथा जिला प्रशिक्षक उत्तम लॉयल, काशी गोयल, निर्मल पात्रे उपस्थित होकर गुणवत्ता पूर्ण प्रशिक्षण दे रहे हैं। जिसमें नई शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत अभियान 2021, एनसीएफ की रुपरेखा 2022 के अंतर्गत बुनियादी भाषा तथा संख्यात्मकता का कौशल बच्चों में विकसित करने बच्चों की भाषा मातृभाषा को प्रमुख स्थान दिया गया है। साथ ही भाषा के चारखंडीय रुपरेखा, गणित के एप्रोच, ईएलपीएस, नवाजतन, जादुई पिटारा, एमजीटी, एमएलटी, बहुभाषिकता, थीम आधारित कौशल विकास आदि विषयों पर प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों ट्रेनिंग दिया जा रहा है। हमारे मार्गदर्शक आदरणीय विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री जी. पी. बनर्जी, बीआरसी आदरणीय श्री अर्जुन चंद्रवंशी, आदरणीय बीआरपी श्री विनोद गोस्वामी जी, हमारे डाईट के प्राचार्य श्री वाय.साहू, एफएलएन प्रभारी आदरणीय श्री आर के पाण्डेय सर, श्री चंद्रवंशी सर व्याख्याता डाईट, जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाई. साहू, एपीसी श्री राकेश चंद्रवंशी, संयुक्त संचालक आदरणीय श्री यू आर चंद्राकर सर जी, राज्य स्तर से हमारे जिला नोडल सुनील कुमार एवं मिलिंद चंद्रा सर मार्गदर्शन और सहयोग प्राप्त हो रहा है।

✍️FLN टीम कबीरधाम

विषय विशेषज्ञ शिक्षक- शिवकुमार बंजारे एवं लक्ष्मण बांधेकर

Related Articles

Back to top button