कवर्धाछत्तीसगढ़

यादव ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन 16 जून को समपन्न होगा।

यादव ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन 16 जून को समपन्न होगा।

रायपुर।। यादव ठेठवार समाज मुख्य कार्यकारणी का बैठक राज मुख्यालय महादेवघाट रायपुर में समपन्न हुआ, जिसमे समाज के विकास एवँ उत्थान के लिए मुख्य रूप से परिचर्चा किया गया एवँ समाजहित में तत्काल प्रभाव सकारात्मक कदम उठाये गए। जिसमे मुख्य रूप से आने वाले 16 जून 2024 को वार्षिक अधिवेशन, समाज के मेघावी छात्र- छात्राओं का सम्मान, नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण, एवँ वार्षिक अधिवेशन को सफल बनाने हेतु 17 पार अध्यक्षों को अपने अपने परिचेत्र से 2 नग चारपहिया वाहन व्यवस्था करने का अपील किया गया। ज्ञात हो यादव ठेठवार समाज रायपुर राज समाज के विकास एवँ उत्थान के लिए हमेशा नवाचार करते आ रही है, इसी कड़ी में समाज प्रमुखों एवँ स्वजातीय कुटुंभजनो द्वारा समाज के विकास, उत्थान, एवँ स्वजतीयजनों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से समाजिक भूमि पर 17 दुकान नवनिर्माण करने हेतु भूमिपूजन किया गया, जो कि समाजिक व्यवसायिक गतिशीलता में वृद्धि एवँ विकास मार्ग में सहायक सिद्ध होगा।

वहीं शिक्षा समाज विकास के किस स्तर पर है,यह शैक्षणिक स्तर निर्भर करता है, शिक्षा का प्रमुख कार्य मनुष्य के बौद्धिक, शारीरिक, समाजिक, भावनात्मक का समुचित विकास करना है, शिक्षा के बढ़ता हुआ प्रभाव समाजिक विकास में हमेशा सहायक रहा है इसलिए समाज द्वारा दसवीं एवँ बारहवीं के मेघावी छात्र- छात्राएँ जो 75 प्रतिशत से अधिक अंक दर्ज कर उत्तीर्ण हुए है उन्हें सम्मानित किया जाएगा। बैठक के अवसर पर 17 राजपार के प्रमुख पदाधिकारी एवँ कुटुंभजन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button