कवर्धा।। हाल ही में हुए सड़क दुर्घटना में मृतक 18 महिलाएं मिलाकर कुल 19 मृतकों की घटना बड़ी ही दर्दनाक घटना है इन गरीब परिवारों के परिजनों को 25- 25 लाख मुआवजा दे सरकार तथा घायलों को 3~3 लाख सहयोग दे यह बीएसपी की मांग है आज बड़ी दुख के साथ कहना पड़ता है कि यह सबसे बड़ी दुखद घटना हैं
जिसमें गरीब आदिवासी परिवार के लोगों के जीवन में 75 साल के आजादी में कोई बदलाव नहीं आ पाया है आज भी माल वाहक वाहनों में इंसानों को ढोया जाता है जिसका दुष्परिणाम रहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती है इस पर सरकार को एक्शन लेना चाहिए मूलनिवासी बहुजन समाज के जीवन में आज भी कोई बदलाव नहीं आया है उन्हें रोजी-रोटी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है *सरकार किसी की भी आई इनके जीवन में कोई बदलाव नहीं आया*। इनके जीवन में अंधेरा ही नजर आता है कोई ठोस रोजगार व्यवसाय की व्यवस्था नहीं कर पाती जिसके कारण माल वाहक वाहन में जानवर की तरह इंसानों को ढोया जाता है? और ऐसे ही घटना का शिकार होना मजबूरी हो जाती है