छत्तीसगढ़पंडरिया

वरिष्ठ पत्रकार नरेन्द्र तिवारी के साथ दुर्व्योहार किया पंडरिया नव पदस्थ थाना प्रभारी ।

पंडरिया -: नगर पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लालजी चंद्राकर ने अदालती मामलों में दखलअंदाजी कर परिवारिक विवादित भूमि में नाम विलोपन किया है जिसके जांच नरेंद्र तिवारी द्वारा चाही गई जांच नहीं होने पर वैधानिक रूप से प्रशासन को मांग व अनुमति पत्र नरेंद्र तिवारी द्वारा लिखित में दिया गया मांग पूरी नहीं होने पर भूख हड़ताल गांधी चौक पंडरिया में 20 मई से करने कहा गया नरेंद्र तिवारी के ज्ञापन में प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं किया इसलिए नरेंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ गांधी चौक में आज से भूख हड़ताल पर बैठ गए जिन्हें बिना कोई सूचना दिए पंडरिया थाना के नव पदस्थ प्रभारी ने नरेंद्र तिवारी के बताए अनुसार दुर्व्यवहार करते हुए धरना स्थल से थाने में ले गए नरेंद्र तिवारी द्वारा बताया गया वह नगर के पिछले 25 साल से पत्रकारिता से जुड़ा हुआ है वर्तमान में नवभारत अखबार के संवाददाता है और महाकौशल अखबार के संवाददाता भी लंबे अरसे से वह है ।

उनके द्वारा किसी प्रकार का गैर कानूनी कार्य नहीं किया गया है और ना ही शांति भंग करने जैसे कार्यवाही किया गया है बावजूद पुलिस द्वारा उनके कॉलर पकड़कर दुर्व्यवहार करते हुए थाना तक खींचते हुए लेजाया गया कालर छोड़ने नरेंद्र तिवारी ने थाना प्रभारी को निवेदन किया और कहा आप जहा ले जाना चाहते हैं वहा जाने ओ तैयार हैं बाऊजुद प्रभारी द्वारा पत्रकार या सामाजिक कार्यकर्ता का जरा भी लिहाज नहीं किया और पत्रकार शब्दों का अपमानजनक संबोधन किया जो नगर के सभी पत्रकारों के लिए विरोध का कारण बनने जा रहा है आने वाले समय में नगर के पत्रकार जल्द इस अपमानित घटना का जोरदार विरोध करने तैयारी कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button