*बल्लूराम डांट काम*
पंडरिया से मुंगेली की ओर सडक चौड़ीकरण करण कर नव निर्माण कार्य जारी है इस लिए सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा सड़क किनारे पुर्व से निर्मित पाइपलाइन व हेन्डपंप व बिजली पोल को दूर शिफ्ट कराने पुर्व में सभी आवश्यक कार्यवाही की है इसी कडी में बिजली विभाग के सभी भुगतान भी कर चुकी हैं शिप्ट शुल्क तब बिजली विभाग पोल व तार को शिप्ट करने का कार्य किया पर ग्राम नवागांवहटहा सड़क पारा में अर्जुन का पेड़ काट कर स्वर्गीय त्रिलोकी के घर पास का पोल भी शिप्ट करने केबल तार को पोल से नीचे गिराया गया जो आज 15 दिन से उपर हो गया पोल में केबल को जोडा नहीं गया है इसके पोल से घरो का कनेक्शन है जो 15 दिन से बिजली से वंचित है गर्मी तेज है पानी की बडी समस्या है पोल में केबल को जोड़ने दसो बार आवेदन शिकायत पंडरिया के बिजली विभाग के ए ई जे ई सभी को किया गया पर ए ई आजकल कह कर टाल देता है।
वही जे ई पंडरिया तो शिकायत कर्ता का उपहास करने से भी नहीं चुका है इससे बिजली विभाग पंडरिया जानबूझ कर अपने गैर जिम्मेदारी का परिचय दें रहें हैं और सरकार का जरा भी इनके नजर में महत्व नहीं है इसलिए 15 दिन से उपभोक्ता को बिजली से जानबुझकर वंचित तेज गर्मी में किया जा रहा है आवश्यकता है क्षेत्र के विधायक इन जैसे अधिकारी को तत्काल पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से हटवाये अन्यथा जनता को विधायक और सरकार के खिलाफ माहोल बनाने में बिजली विभाग के जे ई कोई कसर नहीं छोड रहे हैं इनके कृत्य सरकार के खिलाफ माहोल बनाने में ज्यादा दिखाई दें रहा है और अपने कर्तव्य के प्रति गैरजिम्मेदारी दिखाई दे रहा है।