पूर्व जिला पंचायत सदस्य की घर वापसी ।
सहसपुर लोहारा – कवर्धा जिले में एक तेजतर्रार जननेता की छवि रखने वाले पूर्व जिला पंचायत सदस्य, समाजसेवी रघुनंदन पाठक की मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के द्वारा भाजपा का गमछा पहना कर भाजपा में प्रवेश कराया गया।11 साल तक भाजपा की सक्रिय राजनीति से बाहर रहने के बावजूद उन्होंने कभी अपने सिद्धांतो, उसूलो से समझौता ना करते हुए भाजपा के दिये संस्कारो से कभी समझौता नहीं किया। रघुनंदन पाठक जहाँ बीमा व्यवसाय में प्रदेश भर में एक जाना पहचाना नाम है और इस जिले में शायद ही ऐसा कोई गांव हो जहाँ रघुनंदन पाठक को जानने पहचानने वाले ना हो वही वनाँचल में उन्होंने आदिवासियों एवं बैगाओ की समस्याओं के लिए हमेशा संघर्ष किया जिससे वनाँचल में उनकी गहरी पैठ देखने को मिलती है।
श्री पाठक की घर वापसी से निश्चित रूप से भाजपा को बहुत बड़ा फायदा होगा और इस क्षेत्र में भाजपा और मजबूत होंगी। इस प्रतिनिधि से चर्चा करते हुए श्री पाठक ने बताया की राजनीति में पद पाना कभी मेरी प्राथमिकता में नहीं रही है स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी और कुशभाई ठाकरे के सिद्धांतो पर चलते हुए मेरे लिए राष्ट्र सर्वोपरि रहा है। आज हमें राष्ट्र को नई उचाई तक ले जाने वाला हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व मिला है जिससे हम हमारे देश के वैभवशाली अतीत को अवश्य प्राप्त करेंगे।
देश के नवनिर्माण के इस यज्ञ में मै भी एक आम भाजपा के कार्यकर्ता के नाते से तन, मन, धन से अपना योगदान दूंगा। ज्ञात हो की कुशाभाऊ ठाकरे इंडोर स्टेडियम में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री अरुण साव , विधायक ठाकुर धरम जीत सिंह, संजय श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री, विशेश्वर सिंह पटेल पूर्व गौ सेवा आयोग अध्यक्ष, केदार गुप्ता प्रवक्ता के उपस्थिति में पूर्व जिला पंचायत सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा जिला कबीरधाम रघुनन्दन पाठक एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष ठाकुर जितेंद्र सिंह का 11साल बाद भाजपा में घर वापसी 141कार्यकर्ताओ के साथ हुआ जिसमें प्रमुख रुप से कौशल चंद्रवंशी सोढा , डाक्टर सुरेश कुमार तिवारी कबीरधाम जिला स्वास्थ अधिकारी सेवा निवृत, आदिवासी नेता देव सिंह मरावी बदना, शिव चरण धुर्वे (गोंडवाना) रवन मंझोली, शंकर राव कांग्रेस पार्षद वार्ड क्रमांक 6, नगर पालिका पंडरिया पंडरिया जमीदारी के कुमार अमर राज सिंह राजमहल पंडरिया, जिला गुड़ संघ के जिला अध्यक्ष प्रयास पाठक, वरिष्ठ पत्रकार श्री रविनंदन पांडेय कोदवा गोडान , प्रशांत अशोक तिवारी दुल्लापुर, रवि सिंह ठाकुर कापा, प्रशांत सिंह कांग्रेस नेता पंडरिया,कुंदन पटेल लोहरा, कृष्णा यादव कौवानार, रज्जू मीरे समारूपारा , धनराज धन्नू चंद्राकार सहित 141से ज्यादा लोगों ने देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मिशन 400पार को पूरा करने के संकल्प में सहभागी बनने भाजपा के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी संतोष पाण्डेय को जीतने के लक्ष्य के साथ क्षेत्रीय ऊर्जावान विधायिका विधायक भावना बोहरा के अगुवाई में प्रदेश भाजपा कार्यालय रायपुर में भाजपा में प्रवेश लिया।