छत्तीसगढ़पंडरिया

जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल धुर्वे के स्थानांतरण से सरपंच संघ पंडरिया हुए नाराज यथावत बने रहने आज संघ ने दिया कलेक्टर और जिला पंचायत CEO को मांग पत्र

बल्लूराम.com

संपादकविजय कुमार धृतलहरे

पंडरिया-: पंडरिया जनपद पंचायत लगातार प्रशासनिक एवं राजनैतिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है संघर्ष मानो पंडरिया का भाग्य में लिखा है। कभी पंडरिया क्षेत्र को राजनीतिक क्षेत्र में हों या प्रशासनिक क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि से रहने नहीं दिया जाता है? विगत कई महिनों से जनपद पंचायत पंडरिया प्रशासनिक अधिकारियों से परेशान रहा है तत्कालीन कुछ अधिकारी पंचायत कामकाज में बहूत परेशान कर चुके थे भृष्ट्राचार का खुला खेल खेला जाता रहा तब सरपंच संघ पंडरिया सडक की संघर्ष पर ऊतरी कुछ ऊच अफसर कंट्रोल कर पाये बाऊजूद कुछ अफसर पुनः परिस्थितियों में बदलाव ला दिए जिनसे परेशानी खड़ा कर दिए तब सरपंच संघ फिर संघर्ष करने विवश हुई हाल ही में पुनः संघर्ष का सामना सरपंच संघ पंडरिया को करना पड़ा बड़ी मुश्किल से जनपद पंचायत पंडरिया के वर्तमान मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल धुर्वे के पदस्थ होने पर प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार आने ही लगी थी पुनः स्थानांतरण आ जाने से सरपंच बौखला गये है ।

कामकाज पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है अधिकारी क्षेत्र को समझ कर सुधार कार्य में लगे ही थे अचानक स्थानांतरण कर देना जनपद पंचायत के व्यवस्था सुधार पर रोक लगाना साबित हो सकता है जूनियर अफसर पंडरिया जनपद को फिर हाल संभाल पाए संभव नहीं है जबकि कबीरधाम जिला के कवर्धा सहसपुर लोहारा जनपद में प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाई गई है वहा जूनियर अफसर को पदस्थ कर पंडरिया जनपद की व्यवस्था बिगड़ने से रोका जा सकता है पर जिला प्रशासन सरकार द्वारा स्थानांतरण बताकर अपनी दामन बचाने का प्रयास कर रही है जिससे सरपंच संघ पंडरिया संतुष्ट नहीं है । आज सरपंच संघ पंडरिया नगर के सर्किट हाउस में दौरे पर आए कलेक्टर रमेश शर्मा जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी संदीप अग्रवाल को पत्र देते हुए निवेदन किया है मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंडरिया श्री पीएल धुर्वे को यथावत पंडरिया में रहने दिया जाए ताकि बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने में सफल हो रहे अधिकारी को डिस्टर्ब किया जाना उचित नहीं है ।

पंडरिया को नया जुनियर अधिकारी संभाल पाएंगे संभव प्रतीत नहीं होता है जिला कलेक्टर व जिला पंचायत कार्यपालन अधिकारी द्वारा शासन स्तर का निर्णय बताया गया जिसे व्यवस्थापक जिला प्रशासन होती है सरपंच संघ ने कहा और व्यवस्था के तहत प्रभारी कवर्धा लोहारा को हटाकर जूनियर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियूक्ती की जा सकती है इसलिए पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल धुर्वे यथावत पंडरिया में रहने दिया जाए सरपंच संघ ने मांग किया है सरपंच संघ पंडरिया ने कहा है पी एल धुर्वे को हटाया जायेगा तो कलम बंद हड़ताल पर सरपंच संघ पंडरिया उतरेगी जिसका संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।

Related Articles

Back to top button