कवर्धाछत्तीसगढ़

वन विभाग के जंगल क्षेत्र में बिजली करंट बिछाकर चल रहा है मौत का खेल..

बीते रात बैगा पिता, पुत्र बिजली के करेंट से जलकर हुए घायल..डिप्टी सीएम विजय शर्मा के संज्ञान में आने के बाद त्वरित चिकित्सा के लिए किया निर्देश...*

बीते रात बैगा पिता, पुत्र बिजली के करेंट से जलकर हुए घायल..डिप्टी सीएम विजय शर्मा के संज्ञान में आने के बाद त्वरित चिकित्सा के लिए किया निर्देश…

वन,पुलिस और बिजली विभाग के जानकारी में होने के बाद भी… दुर्घटना होने का कर रहे है इंतेजार..?

 

बीते रात जामुन पानी निवासी बैगा पिता चैतुराम और उनके पुत्र पंचूराम बैगा अपने मावेशी को ढूंढने के लिए बोदल पानी जंगल में गए उसी दरमियान शिकार करने के उद्देश्य से शिकारियों द्वारा बिजली खंभा से हुकिंग कर तार बिछाए थे जिसमें पिता पुत्र तार में फस कर करेंट में बुरी तरह झुलस कर बेहोश हो गए जिसके पश्चात चैतू बैगा की पत्नी अपने पति और बेटे के देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर मोहल्ले के निवासियों को लेकर जंगल मे तलाश जारी किया जिसमें चैतू बैगा को रात लगभग 11.30 घटना स्थल पे चैतू बैगा तार करेंट में फसा हुआ मिला जिसके बाद ग्रामीणों ने खंबे में जो तार लगा हुवा था उस हुकिंग तार को लाठी और बांस से तोड़ा गया।

उसके बाद चैतू बैगा के शरीर को छू के उठाया गया चैतू बैगा के मिलने के बाद उनके पुत्र पंचू बैगा का तलाश जारी किया गया रात अधिक होने और जंगल में बिजली की तार में करेंट होने की आशंका में ग्रामीण भी इसका शिकार न हो जाए इस भय से ढूंढ नही पाए पिता चैतू बैगा को ग्रामीणों की मदद से 2 बजे इलाज के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया रात में ही डिप्टी सीएम विजय शर्मा को सीनियर भाजपा कार्यकर्ता रामप्रसाद बघेल ने इस घटना की जानकारी फोन पर डिप्टी सीएम साहब को दिया जिस पर डिप्टी सीएम ने त्वरित चिकित्सा मुहैया कराने का निर्देश दिया जिस पर भाजपा कार्यकर्ता रामप्रसाद बघेल व उनके सहयोगी ने मिल कर मरीज को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर मुख्य स्वास्थ चिकित्सा आधिकारी और सिविल सर्जन से बात कर तत्काल बर्निंग यूनिट में इलाज चालू करवाया।

*दूसरे दिन बैगा बेटे की तलाश परिजन और ग्राम वासियों के द्वारा*

ठीक दूसरे दिन सुबह से परिजन ग्राम वासियों के साथ बैगा पुत्र पंचूराम को ढूंढने निकले काफ़ी मशक्कत के बाद लगभग तीन से चार घंटे ढूंढने के बाद जंगल के बीच में बेहोशी के हालात में तार से लिपटा हूआ पाया गया फिर पुनः तार को काटा गया और बैगा पुत्र को ग्रामीण वासियों के सहायता से जिला चिकित्सालय में 12 बजे भर्ती कराया गया जिसके पश्चात पिता, पुत्र इलाज के बाद सामान्य स्थति में आये जिनका अभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

*ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने बताया जंगल के हालात के बारे में*

अब बता दे ग्रामीण के कुछ जन प्रतिनिधियों से बात किया तो पता चला की बिजली के तार से करेंट बिछाकर जानवर के शिकार करने का मामला कई वर्षो से चले आ रहा है इसपर रेंगाखार और अभ्यरण क्षेत्र के वन विभाग,विद्युत और पुलिस विभाग के अधिकारी को सारी जानकारियां के बाद भी कुंभकर्णी नींद में सोए हुये है और यह भी पता चला है के इन तीनों विभाग के जिम्मेदार आधिकारी पीड़ित बैगा पक्ष से समाचार लिखे जाने तक कोई मिलने भी नही आए है हो सकता है हो सकता है… कल डिप्टी सीएम विजय शर्मा पीड़ित बैगा परिवार से विडियो कॉल के माध्यम से बात कर सकते है।

पाठको को यह बता देना लाजमी होगा की उक्त जंगल छेत्र में बाघ, हिरण,चीतल,सांभर, जंगली भैंसा एवं अन्य वन प्राणियों का कोर एवं बफर जोन है विगत वर्ष एक बाघनीन का शिकर यही पे हुआ था जो काफी चर्चित हुआ…

Related Articles

Back to top button