*अटल बिहारी वाजपेयी के समग्र साहित्य का अनुशीलन विषय में किया शोध*
कवर्धा। जनपद पंचायत कवर्धा के उपाध्यक्ष एवं भाजपा नेता विरेन्द्र साहू अब डॉक्टर विरेन्द्र साहू के नाम से जाने एवं पहचाने जाएंगे। जानकारी के मुताबिक विरेन्द्र साहू ने अपने अथक प्रयास, कड़ी मेहनत एवं लगन से डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि प्राप्त की है। श्री साहू ने अटल बिहारी वाजपेयी के समग्र साहित्य का अनुशीलन विषय में श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर से विश्वविद्यालय की हिंदी विभागाध्यक्ष डा. सविता वर्मा के निर्देशन में अपना शोध कार्य पूर्ण किया है। उल्लेखनीय है कि विरेन्द्र साहू देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को अपना आदर्श मानते हैं और उनके जीवन से काफी प्रभावित है। यही वजह है कि उन्होंने पूर्व अपने शोध के लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समग्र साहित्य का अनुशीलन विषय का चुनाव किया है। पूर्व में भी श्री साहू द्वारा विभिन्न मंचो के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन, उनके साहित्य, व्यक्तित्व, देश की मातृ भाषा हिंदी को दिए योगदान लोगों के समक्ष रख चुके और कई पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उनकी इस शानदार पर उनके शुभ चिंतकों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।