कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

वनांचल ग्राम कुकदुर के ग्रामीण शराब को लगाया गांव में प्रतिबंध।

कुकदूर, पंडरिया । नशा से नाश होता है, एक ही व्यक्ति ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के साथ – साथ समाज प्रभावित होता है इस कुप्रभाव से बचाव के लिए एवं लोगों को नशे की लत से मुक्त कराने के लिए कबीरधाम जिले के सुदूर वनांचल के गांव कुकदुर में नशा मुक्ति अभियान की शुरुआत की गई है । देश भर में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य संबंधी समस्याए शराब के उपयोग से होती हैं और सबसे ज्यादा होने वाली दुर्घटनाओं कारण भी शराब ही है, जिसके वजह से बहुत कम उम्र में ही युवा अपनी ज़िंदगी से हाथ धो बैठते हैं । पंडरिया विकासखंड के गांव कुकदुर के ग्रामीणों ने सामान्य बैठक कर गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है । महिला एवं युवाओं की टीम बनाकर लोगों को शराब की लत से दूर रहने की समझाइश देने के लिए घर घर जाकर निवेदन करने की रणनीति बनाई गई है बात नहीं मानने पर पुलिस प्रशासन से सहयोग लेने की बात पर भी चर्चा की गई है ।

इस दौरान गांव के प्रमुख व्यक्तियों पंचराम धुर्वे, रोहित डड़सेना, बी आर. पुसाम, भगत राम पुसाम, करनसिंह धुर्वे, पंटोरा धुर्वे, गौतम टेकाम, ज्ञान सिंह धुर्वे, राधेलाल साकत पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं गांव के युवा एवं अन्य कर्मचारियों के अगुवाई एवं उपस्थिति में असामाजिक घटनाओं से बचने के लिए कुकदुर को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है । गांव में शराब बनाने वाले या बेचने वाले, पीने वाले, देर रात तक घुमने वाले शांति भंग करने वाले लोगों को समझाने का फैसला किया गया है और नहीं मानने वालों को जरूरत पड़ने पर गांव वालों द्वारा असामाजिक तत्वों को पुलिस प्रशासन को सुपुर्द कर दिए जाने की योजना भी बनाई गई है । उक्त कार्य में पुलिस प्रशासन की राय भी ली जाएगी एवं सबके सहयोग से कुकदुर गांव को शराब मुक्त बनाया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button