कवर्धा -: हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में आम चुनाव हुई जिसमें भाजपा को छत्तीसगढ़ के जनता ने अपार समर्थन के साथ पूर्ण बहुमत से विजई बनाई है इस खुशी को बरकरार रखते हुए भाजपा ने अपने वादे में किया था किसानों से 21 कियुन्टल धान ₹3100 में खरीदने का जिसे विष्णु देव सरकार ने एक आदेश जारी करते हुए पूरा कर दिया है।
छत्तीसगढ़ सरकार के खाद्य सचिव टोपेशवर वर्मा ने राज्य के समस्त कलेक्टरों को आदेश जारी करते हुए कह दिया है कि किसानों से अब 21 कियुन्टल धान खरीदी की जाए और जो किसान पहले से बेच चुके हैं उनसे भी धान 21 कियुन्टल के औसत पर खरीदी किया जाए लिंकिंग में जो भी किसान धान बेचेंगे उनसे भी 21 कियुन्टल के आधार पर धान खरीदी की जाए।
इस आदेश से छत्तीसगढ़ की किसानों में भारी खुशी की लहर चलेगी और किसानों के आर्थिक समृद्धि का मार्ग खुलेगा और किसान खुशहाल होंगे और किसानों की खुशहाली से छत्तीसगढ़ राज्य समृद्ध राज्य बनेगी भाजपा के अपने विभिन्न वादों में एक वायदा यह प्रमुख था जो किसान हित में साबित होगा।
इसी तरह गरीबों के लिए 18 लाख आवास और महिलाओं के लिए₹12000 मंत्रित्व वंदना योजना देने का भी वादा छत्तीसगढ़ सरकार बनते ही घोषित हो गया है इन तीनों आदेश मंत्रिमंडल गठन करने से पहले भाजपा ने पूरा कर दिया है इस तीनों घोषणा से भाजपा के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य को विकसित राज्य बनाने हर परिवार को मजबूत करने का एक सशस्त्र मार्ग बनाया है और इस तीनों घोषणा से अमीर गरीब किसान महिला सबको समृद्ध करेगी और इसी को मोदी गारंटी भी कह सकते हैं मान सकते हैं।