पंडरिया balluram.com एडिटर -:विजय कुमार धृतलहरे
पंडरिया -: आज ग्राम पंचायत पंडरिया में नया राशन कार्ड धारियों को कैंप लगाकर विधायक ममता चंद्राकर ने राशन कार्ड वितरण किया ग्राम पंचायत पाढ़ी में 15 ग्राम पंचायत जिसमें पाढ़ी लोहरा लांडगपुर खैरझिटी पुराना मोतिमपुर रेहूटाखुर्द सगौनाडिह नवागांवहटहा जैसे 15 ग्राम पंचायतों के नया राशन कार्ड जारी करके उपभोक्ताओं को पंडरिया के विधायक ने वितरण आज किया है उक्त कैंप को जनपद पंचायत पंडरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल धुर्वे खाद्य विभाग के खाद्य इंस्पेक्टर अमित द्विवेदी आकाश भुतडा ने सभी राशन दुकानदार व सरपंच सचिव को विशेष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने ड्यूटी लगाई थी जिस कारण वृहद रूप से उपभोक्ताओं के उपस्थिति कार्यक्रम में देखने को मिले ।
कुछ कारण से विलम्ब से पहुंची विधायक को आतिशबाजी के साथ स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया साथ ही कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान नवीन जयसवाल ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडरिया पारस बंगानी जनपद पंचायत सदस्य दुल्लापुर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अध्यक्ष सरपंच संघ लोहारा ने संबोधन किया और अपने उदबोधन में 2500 में धान खरीदी की बात कहते हुए राशन कार्ड प्रत्येक उपभोक्ताओं को देने का कार्य भूपेश सरकार द्वारा किया गया है यह बताया गया साथ ही आम नागरिकों को जन सुविधा त्वरित प्रदान करने सरकार कोशिश कर रही है इसको भी अपने उदबोधन में वक्ताओं ने कहा है वही विधायक पंडरिया ने जनपद पंचायत खाद विभाग के अधिकारियों का सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए आम नागरिकों को शीघ्र सुविधा प्रदान किया है इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है किसी भी उपभोक्ता को राशन कार्ड से वंचित नहीं किया जाएगा जो पात्र हैं उन सभी को राशन कार्ड त्वरित बना कर दिया जाएगा आज जिनको भी राशन कार्ड मिला है उन सभी को अगले माह राशन सामग्री भी पहुंचाने का काम सरकार कर रही है
और इसी के साथ कुकदुर तहसील में जुड़ने वाले खैरझिटी पुराना गांगपुर पाढ़ी क्षेत्र के कुछ ग्रामों को पंडरिया तहसील में यथावत बने रहने का समर्थन भी उन्होंने किया है साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य का भी तेजी से चालू कराने की बात कही है । कार्यक्रम में शामिल रहे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नवीन जायसवाल विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा जनपद सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता पारस बंगानी मनीष शर्मा महामंत्री व पार्षद साहू सरपंच संघ पंडरिया अध्यक्ष छन्नूलाल कश्यप सरपंच संघ संयोजक विजय धृतलहरे सरपंच संघ लोहारा अध्यक्ष प्रशासनिक अधिकारी तहसीलदार मुकेश यादव जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी एल धुर्वे खाद्य निरिक्षक अमित द्विवेदी आकाश भूतड़ा सरपंच सचिव भारी संख्या में आम उपभोक्ता शामिल होकर शफल आयोजन किया गया।