कवर्धाछत्तीसगढ़पंडरिया

प्राथमिक शाला रहमान कापा में छात्रों ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु निकाली जागरूकता रैली।

पंडरिया. बिरकोना संकुल अंतर्गत संचालित शासकीय प्राथमिक शाला रहमान कापा विकासखंड के समिपस्थ वनांचल ग्राम में शिक्षक लक्ष्मण बांधेकर और बच्चों द्वारा ग्राम में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया।

स्कूली छात्र-छात्राओं ने वोट दे बर जाबो, चुनई तिहार मनाबो. उम्र अट्ठारह पूरी है, मत देना जरूरी है. छोड़ के अपने सारे काम, आओ करें पहले मतदान. आओ मिलकर अलख जगाएं, शत-प्रतिशत मतदान कराएं जैसे नारों का उद्घोष करते हुए गांव के प्रत्येक मोहल्ले में रैली के रूप में भ्रमण कर शत-प्रतिशत मतदान हेतु अपील किए।

संस्था प्रमुख लक्ष्मण बांधेकर ने बताया कि आगामी 7 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शत-प्रतिशत मतदान हो इसके लिए यह मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button