कवर्धाछत्तीसगढ़

मोशन फाउण्डेशन एवं दृष्टि नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में केन्द्रीय जेल दुर्ग में आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र जांच व बीपी जांच शिविर।

दुर्ग। मोशन फाउण्डेशन एवं दृष्टि नेत्रलाय के संयुक्त तत्वाधान में आज केन्द्रीय जेल दुर्ग में निःशुल्क नेत्र जांच व बीपी जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस नेत्र जांच शिविर में 210 कैदियों की आंखों की जांच की गई। 156 कैदियों को चश्मा का नम्बर आया, वहीं 9 कैदियों को मोतियाबिंद की शिकायत पाईं गई ।

बाकी कैदियों की आंखों में सामान्य शिकायत रहीं जैसे आंखों में जलन, खुजली, पानी आना आदि। स्वास्थ शिविर में निःशुल्क सेवा देने दृष्टि नेत्रलाय एवं मोशन फाउण्डेशन संतोष सिंह, बी. बाबू जी, धनंजय शुक्ला, सुधाकर सिंह, राधेश्याम चौधरी एवं केंद्रीय जेल के डॉ एस.एस. ठाकुर का विशेष सहयोग रहा।

ज्ञात हो कि मोशन फाउण्डेशन द्वारा लगातार स्वास्थ्य को लेकर जन जागरूकता और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करवाए जा रहे हैं जोकि एक सराहनीय पहल है।

Related Articles

Back to top button