कवर्धाछत्तीसगढ़राजनीति

धान खरीदी का पैसा भाजपा देती तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से होता योजना….. मोहम्मद अकबर।

कवर्धा -: आज कवर्धा प्रवास के दौरान वन विकास विधि विधाई पर्यावरण एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने मंडी प्रांगण के कार्यक्रम में 5 करोड़ व 2 करोड़ कुल 7 करोड़ के विकास कार्य का भुमिपुजन कार्यक्रम के दौरान अपने उद्बोधन में कहा भाजपा अगर धान खरीदी की पैसा देती तो इस योजना का नाम पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम से होना चाहिए पर भाजपा किसानों को 1रुपया नहीं देती खाली जुमला बोलती है और न बताती कितना धान खरीदती खाली धान हम भी खरीदेंगे बोलती है, जबकी धान का पैसा भाजपा या केंद्र सरकार देती है यह सच्चाई नहीं है छत्तीसगढ़ सरकार पूरा धान खरीदती है और भुगतान भी पूरा करती है ।


छत्तीसगढ़ सरकार इस साल 20 कुंटल प्रति एकड़ धान 1 नवंबर से खरीदना चालू कर देगी और इसी कारण बीजेपी छत्तीसगढ़ में चुनाव इस बार फिर हारेगी क्योंकि किसान का हितैषी कांग्रेस सरकार है और छत्तीसगढ़ में इस बार कांग्रेस की फिर से सरकार बनाने के अपील किया है ।

पर मंडी प्रांगण में मंत्री मोहम्मद अकबर को सुनने बहुत कम लोग ही उपस्थित थे अधिकांश कुर्सियां खाली थी अब कार्यक्रम आयोजक लोगों को बुलाने में असफल रहे या मंत्री जी को लोग सुनने में दिलचस्पी कम कर रहे हैं यह तो आयोजक और मतदाता ही जानते हैं पर हाले ब्यान देखने से यह पता चला की मंडी प्रांगण में बहुत कुर्सियां खाली थी जो एक वजनदार मंत्री के कार्यक्रम को शोभा बढ़ाने में फिकी साबित हो रही थी पर मोहम्मद अकबर अपने लगातार जनसंपर्क चुनावी मूड में प्रारंभ कर दिए हैं जो आज नगर में भी विभिन्न स्थानों पर भेट मुलाकात का कार्यक्रम किया है ।

Related Articles

Back to top button