रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस बार कम्युनिस्ट पार्टी राज्य की 25 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बुधवार को पार्टी ने 7 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया हैं. शेष अन्य सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द ही की जाएगी. बता दें कि सीपीआई ने 7 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जगदलपुर में जारी कर दी है. जिसके मुताबिक कोंटा विधानसभा से मनीष कुंजाम, नारायणपुर से फूल सिंह, कोंडागांव से जयप्रकाश नेताम, चित्रकूट से रामुराम मौर्य, बीजापुर से पी लक्ष्मी नारायणा, वहीं दंतेवाड़ा से भीम सेन मंडावी, वहीं केशकाल से दिनेश मरकाम पर पार्टी के नाम शामिल है।
Related Articles
Check Also
Close