कवर्धा -: कवर्धा के पास ग्राम बरबसपुर के रहने वाले एक किसान के पुत्री ने आज सिद्ध कर दी है मेहनत के आगे सब नतमस्तक है कबीरधाम जिला भटट परिवार से वाकिफ हैं जिला पंचायत अध्यक्ष सुसिला रामकुमार भटट के परिवार से ताल्लुक रखने वाली भुमिका भटट के पिता एक कुशल किसान है पर अपनी पुत्री को पढ़ाने में किसान पिता ने कोई कसर नहीं छोडे और बाटनी विषय में पढ़ाने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय में एडमिशन दिलाया जहा बेटी भुमिका ने खुब मेहनत कर बी एस सी बांटनी में गोल्ड मेडलिस्ट बन गई है और राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
रायपुर दौरे पर पहुंची राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने एक समारोह में जहा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के हाथों सम्मानित हुई है जीसे देख कर मां बाप तो गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं पर सतनामी समाज भी भुमिका भटट को बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया है ।