कवर्धाछत्तीसगढ़

161 महिला एवं पुरुष स्वास्थ्य संयोजक को किया बर्खास्त*

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया कार्यवाही*

*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने किया कार्यवाही*

*हडताल से स्वास्थ्य सुविधाए हो रही प्रभावित।*

कबीरधाम।  स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य संयोजको की अनिश्चितकालीन हडताल से स्वास्थ्य सेवाएं वृहत रूप से प्रभावित हो रही है। ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य की देखभाल करते है, किंतु उनके हडताल में चले जाने से लोगों को गांव से दूर शहर आकर उपचार कराने के लिए मजबूर होना पड रहा है। *वर्तमान में एस्मा लागू है।

छ.ग. शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग महानदी भवन नया रायपुर अटल नगर रायपुर के पत्र दिनांक 22.08.23 के तहत स्वास्थ्य विभाग चिकित्सीय अमला एक अत्यावश्यक सेवा की श्रेणी में आता है जहां विभिन्न आपातकालीन गंभीर बीमारियां/ सड़क दुर्घटना/ आपातकालीन सर्जरी आदि गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का ईलाज किया जाता है। यदि स्वास्थ्य कर्मी ही हडताल में जाते है तो आम जनता को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पडे़गा एवं जनहानि की संभावना बन जावेगी। कलेक्टर एवम् जिला दंडाधिकारी जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ महेश सूर्यवंशी ने 161 स्वास्थ्य संयोजक महिला एवं पुरुष को बर्खास्त कर दिया है।

25 हड़ताली चिकित्सकों के ऊपर आवश्यक कार्यवाही करने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएॅ रायपुर तथा 27 स्टॅाफ नर्सों के ऊपर कार्यवाही हेतु संभागीय उप संचालक, स्वास्थ्य सेवाएॅ रायपुर को पत्र प्रेषित किया गया है।

Related Articles

Back to top button