*जिला प्रेस क्लब और श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मंत्री मो.अकबर के समाचार न छापने का लिया निर्णय*
कवर्धा -: मंत्री मोहम्मद अकबर चुनावी तैयारी में इस कदर उत्साहित हो चुके हैं राज्य के विधि विधाई एवं आवास मंत्री होते हुए कवर्धा के पत्रकारों को टुकड़े टुकड़े करने में महारत हासिल किये हैं आप को बता दे कथीत विवादित पत्रकार ग्रह निर्माण सहकारी मर्यादित समिति कवर्धा के खिलाफ समिति के फाउंडर सदस्य पंजीयक को शिकायत दर्ज करा चुके हैं जांच लंबित है।पर भी सत्ता के दुरुपयोग कर विधि के खिलाफ जमीन उक्त विवादित समिति को ठेकेदार क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल नपा.अध्यक्ष ऋषि शर्मा के कुटरचना में शामिल होकर मंत्री मोहम्मद अकबर गलत जमीन आबंटन का लालीपाप घोषित किया है।
ठेकेदार क्रेडा सदस्य एवं नगर पालिका कवर्धा अध्यक्ष के भृष्ट्राचार पर परदा डालने वाले पत्रकारों के संरक्षण में ये ठेकेदार नेता मंत्री को भी अपने गिरफ्त में लेकर विधि को ताक में रखकर जमीन आबंटन घोषित किया है इससे जिला प्रेस क्लब कवर्धा,श्रमजीवी पत्रकार संघ कबीरधाम एवं पत्रकार ग्रह निर्माण सहकारी मर्यादित समिति कवर्धा पं क्र.52ने आज आवश्यक बैठक लेकर मंत्री के गलत निर्णय और पक्षपात जमीन आबंटन ,गलत कार्यवाही पर मंत्री मोहम्मद अकबर कन्हैया अग्रवाल ऋषि शर्मा के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है।
साथ ही जनसंपर्क विभाग के द्वारा लगातार गुड़गान समाचार का भी बहिष्कार का निर्णय पारित किया गया है और मंत्री मोहम्मद अकबर द्वारा लगातार सत्ता के दुरुपयोग कर जिला प्रेस क्लब कवर्धा के खिलाफ एवं उनके सदस्यों को हतोत्साहित किया जा रहा है और अब विवादित समिति को कथित जमीन आबंटन का लालीपाप दिया है यह चुनावी लाभ का एक मात्र प्रयास है।