कवर्धाछत्तीसगढ़

आतंक को असल ठीकाने जेल पहुंचा कर अंत कर दी कवर्धा पुलिस।

कवर्धा -: कवर्धा शहर के शंकर नगर में एक आतंक योगी ऊर्फ (दुसेनानाथ)नाम के बदमाश से मुहल्ला वासी परेशान हो गए थे मोहल्ला के ही स्कूली छात्राओं को आतंक योगी छेड़खानी करते थे छात्राएं घर से आतंक योगी के डर से निकलना बंद कर चुकी हैं स्कूल जाना बंद कर दिए थे इसी से पीड़ित एक मां ने अपने बेटी के स्कूल न जाने के पीछे कारण जानना चाही तो पता चला स्कूल जाते समय आतंक योगी छात्राओं को छेड़खानी करते हैं और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देते हैं इसलिए डर से स्कूल भी जाना बंद कर दिए हैं  इससे आहत होकर कोतवाली में पिडित छात्रा के मां ने शिकायत की जिससे त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस कप्तान अभिषेक पल्लव के निर्देश पर थाना प्रभारी बी एस पटेल के द्वारा टीम गठित करते हुए स.ऊ.नि.उमा उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस जवान मानकुमारी विल्केश कोसरिया राजेन्द्र चन्द्रवंशी, सुनिल चन्द्रवंशी ने छान बीन किया ।

और आतंक योगी को शंकर नगर कवर्धा से गिरफ्तार कर पूछताछ किया आतंक ने अपराध स्वीकार किया इसलिए अ क्र.560/2023धारा 354(क),294,323,506,8, पोक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आतंक योगी को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जुडीशियल रिमांड में भेज दी गई है ! इस तरह आतंक योगी के अंत कवर्धा पुलिस ने कर दिया है ।

Related Articles

Back to top button