कवर्धाछत्तीसगढ़

जिला प्रेस क्लब कवर्धा के पंडाल से चाय की चुस्की के साथ भोरमदेव पद यात्रा संपन्न।

बुढ़ामहादेव मंदिर कवर्धा से छत्तीसगढ़ के खजूराहो भोरमदेव तक पदयात्री को जिला प्रेस क्लब कवर्धा ने चायपानी पिलाई।

बुढ़ामहादेव मंदिर कवर्धा से छत्तीसगढ़ के खजूराहो भोरमदेव तक पदयात्री को जिला प्रेस क्लब कवर्धा ने चायपानी पिलाई।

कवर्धा -: आज प्रात:7 बजे सावन माह के प्रथम सोमवार को भगवान भोले बाबा के भक्तों एवं कबीरधाम जिला प्रशासन ने पुरी तैयारी के साथ कवर्धा के बुढ़ामहादेव मंदिर से भोरमदेव मंदिर में जल अभिषेक करने पद यात्रा निकाली जिसमें आम जनमानस छात्र छात्राएं के अलावा बडी संख्या में राजनितिक दलों के निर्वाचित पदाधिकारी और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारी जिसमें कबीरधाम पुर्व में पदस्थ कलेक्टर वर्तमान मंत्रालय में सेवा दें रहे सिद्धार्थ कोमल परदेशी पी दयानंद पांडेय पुर्व पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेंद सिंह पुलिस अधीक्षक वर्तमान कलेक्टर जन्मोजय महोबे के अलावा सभी विभागीय प्रमुख अफसरों ने श्रद्धा के साथ पदयात्रा में भाग लिया और भगवान भोलेनाथ में अपनी श्रद्धा की जल चढ़ाने यात्रा में शामिल हुए।

जिला प्रेस क्लब कवर्धा की ओर से सभी यात्रियों का स्वागत अभिनन्दन के साथ अध्यक्ष प्रकाश वर्मा डी एन योगी विजय धृतलहरे श्याम टंडन आदिल खान राशिद कुरैशी जल्लूसाहू ईश्वर कुंभकार चुनवा खान बसंत नामदेव दिलीप गुप्ता पत्रकारों ने सभी अधिकारियों को फुल के हार से स्वागत के साथ जलपान कराये जिसमें कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी एम गुप्ता ने जिला प्रेस क्लब कवर्धा को धन्यवाद ज्ञापित किया है! जिला प्रेस क्लब कवर्धा अध्यक्ष प्रकाश वर्मा जी के द्वारा लगातार प्रति वर्ष जब से पदयात्रा प्रारंभ हुआ है तब से पदयात्री को ग्राम रेगांखार चौराहा में पंडाल लगा कर सभी यात्रियों को चायपानी बिस्कुट का नि:शुल्क प्रबंध किया जाता है जहा सभी यात्री चाय की चुस्की के साथ अपनी यात्रा पुरा करते हैं इस वर्ष भी यात्री जिला प्रेस क्लब कवर्धा के पंडाल में चाय की चुस्की के साथ अपनी पद यात्रा पुरा किये हैं।

Related Articles

Back to top button