छत्तीसगढ़मनोरंजन

फिल्म “कका जिंदा हे” जो किसान के जीवन के साथ आम जन जीवन पर आधारित, इसका पहला गाना मया होगे ना आज 2 जुलाई को रिलीज हुआ…

फिल्म “कका जिंदा हे” जो किसान के जीवन के साथ आम जन जीवन पर आधारित, इसका पहला गाना मया होगे ना आज 2 जुलाई को रिलीज हुआ…

रायपुर. वाय आर फिल्म सीजी के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण का मकसद आम जन जीवन और किसान के जिंदगी के दुख सुख को दिखाना है जिससे पूरा देश का आधार टीका है भीर भी अवहेलना क्यू हो रहा है आज हर डॉक्टर इंजिनियर कलेक्टर किसान का बेटा है हर कोई साहब बनना चाहता है किसान नही और किसान का हक अधिकार की बात सिर्फ भाषण तक है जमीनी स्तर पर काम क्यू नही होता आज एक व्यापारी को लाखो लोन मिल जाता है लेकिन किसान को हजार रुपया नही मिलता जो किसान का हित सोचे, इसलिए फिल्म की टाइटल काका जिंदा रखा गया है काका जिंदा है मतलब किसान जिंदा है फिल्म अगस्त/सितंबर में होगी रिलीज लगभग सभी थिएटरों में होगी प्रदर्शन…

निर्माता मनोज खरे , हेमलाल चतुर्वेदी निर्देशक सलीम खान
संगीत और कथा पटकथा हेमलाल चतुर्वेदी, स्टार कास्ट पवन गांधी सानिया कंबोज
रितेश कॉमेडियन मनीषा साहू उपस्थित रहे….

Related Articles

Back to top button