गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़

मनेन्द्रगढ़ अनसन में बैठे श्रीनिवास तिवारी से मिलने पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय राठौर व अन्य पदाधिकारी ।

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश पदाधिकारीयों के पहल पर जिला एम सी बी के छै माह से रुके कमिशन आज जारी किया गया।

 

मनेन्द्रगढ़ -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने समूचे छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार के सभी समस्या को गंभीरता से लिया है और हर संभव दुकानदार के समस्या को सरलता से निराकरण कराने सतत् तन मन धन लगा कर नि: स्वार्थ मदद करने आगे आया है ।

इसी कडी में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के संज्ञान में समाचार पत्र में छपे खबर देख कर संघ ने तुरंत निर्णय किया पिडित दुकानदार से मिलकर हालचाल समझ कर संघ दुकानदार के संभव युक्त मदद करने अनसन स्थल शहिद भगत सिंह चौक मनेंद्रगढ़ पहुंचने का निर्णय लिया और संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति कृष्णा पटेल कोषाध्यक्ष विजय राठौर जीपीएम जिला अध्यक्ष संजय राठौर मरवाही ब्लाक अध्यक्ष देवकी ओट्टी कोमल गुज्जर व साथी के साथ बरसते पानी में आमरण अनशन में बैठे श्रीनिवास तिवारी से मिलकर हालचाल जाना और अनसन में बैठने वाले दुकानदार से कारण जानना चाहा वही संघ के पदाधिकारीगंण खाद्य अधिकारी से भी मिलकर श्रीनिवास तिवारी के निलंबन का कारण पता किया जहा खाद्य अधिकारी ने संघ पदाधिकारियों को बताया उक्त दुकान में बडी मात्रा में राशन कमी है वहीं सरपंच के अलावा ग्रामीण उपभोक्ता शिकायत किये हैं।

इसलिए जांच की गई और अनियमितता के कारण निलंबित एवं रिकवरी वसूली नोटिस जारी किया गया है उक्त संबंध में श्रीनिवास तिवारी एवं उनके पुत्र से संघ नेताओं ने बातचीत कर उचित रास्ता निकालने का प्रयास किया और अनसन समाप्त करने समझाईस दी गई पर श्रीनिवास तिवारी अपने आमरण अनशन से हटने सहमति नहीं दिये है।

वही खाद्य अधिकारी एवं जिला प्रशासन ने भी संघ पदाधिकारियों के माध्यम से आमरण अनशन से लौटने की अपिल किया है पर बात नहीं बनते दिखाई दिया तो संघ नेताओं ने संघीय समर्थन करने और रास्ता निकालने की अपिल करते हुए श्रीनिवास तिवारी के दुकान बहाली करने,व रुके कमिशन को जारी करने खाद्य अधिकारी कलेक्टर व एस डी एम से मिलकर मांग किया तो जिला एम सी बी के विगत छै माह से रोकी गई कमिशन राशि संघ नेताओं के पहल पर आज जारी कर दिया गया है इसलिए संघ ने जिला प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया है इस तरह शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ ने लगातार दुकानदारो के हितों को सर्वोपरि माना है और अपने कर्तव्य को बखूबी निभाया है।

शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया प्रदेश महासचिव विजय धृतलहरे के अपिल पर श्री विजय राठौर श्रीमति कृष्णा पटेल संजय राठौर देवकी ओट्टी कोमल गुज्जर व साथी ने आज मनेन्द्रगढ़ पहुंच कर दुकानदार के हितों पर की गई सहयोग के लिए छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार आभार प्रकट कियें है वही श्रीनिवास तिवारी के मांग का सैद्धांतिक समर्थन करने घोषणा किया है।

Related Articles

Back to top button