श्रीनिवास तिवारी जी के आमरण अनशन को समर्थन करते हुए शामिल होने घोषणा किया विजय धृतलहरे प्रदेश महासचिव शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़
श्रीनिवास तिवारी जी के साथ विजय धृतलहरे प्रदेश महासचिव शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ समर्थन पर उतरेंगे मनेन्द्रगढ़ में
श्रीनिवास तिवारी जी के आमरण अनशन को समर्थन करते हुए शामिल होने घोषणा किया विजय धृतलहरे प्रदेश महासचिव शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़
पंडरिया -: श्रीनिवास तिवारी विक्रेता शासकीय राशन दुकान ग्राम चिनवारीडाढ तहसील मनेंद्रगढ़ ने भगत सिंह चौक मनेंद्रगढ़ में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं श्रीनिवास तिवारी जी द्वारा ग्राम चिंनवारीडाढ का राशन दुकान संचालित किया जा रहा है उक्त राशन दुकान का झूठी शिकायत ग्राम के सरपंच द्वारा किया गया है इस शिकायत को श्रीनिवास तिवारी जी एवं ग्राम वासियों द्वारा गलत झूठी बताया गया है किंतु मनेंद्रगढ़ एसडीएम श्री अभिषेक द्वारा सुनवाई नहीं करते हुए एकतरफा राशन दुकान संचालन करने की आदेश को निलंबित कर दिया गया है इस संबंध में ग्रामवासी एवं श्रीनिवास तिवारी जी द्वारा श्रीमान एसडीएम को ज्ञापन देते हुए जांच कर राशन दुकान की बहाली करने पत्र दिया गया था किंतु श्रीमान एसडीएम महोदय द्वारा सुनवाई नहीं किया गया है इससे आहत होकर श्रीनिवास तिवारी जी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं हम श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला प्रशासन मनेंद्रगढ़ भरतपुर से निवेदन करते हैं और साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार के सम्मानित मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से प्रार्थना करते हैं श्रीनिवास तिवारी जी जैसे छत्तीसगढ़ में अनेक राशन दुकानदार वर्तमान समय में प्रशासन के आतंक से पीड़ित है निलंबित है और विभिन्न प्रकार की समस्या से जूझ रहे हैं इन सभी दुकानदारों का हित करना सरकार के हाथ में है ! वर्तमान समय में श्रीनिवास तिवारी जी कि निलंबन तुरंत बहाली कराई जाए और साथ ही इनके रुके हुए डेढ़ साल की पारिश्रमिक कमीशन को भी दिलाई जाए क्योंकि छत्तीसगढ़ सरकार में निशुल्क राशन वितरण विगत 2020 से संचालित है इससे छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदारों को भारी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है अनेक राशन दुकानदार के घर में चूल्हा जलने की स्थिति में नहीं है कर्ज से लद गए हैं ऐसी स्थिति में सरकार को हमने अनेक बार अपने संगठन के माध्यम, पत्र से अवगत कराया है ! पर सरकार राशन दुकानदारों का एक सुनवाई नहीं करतीं है !इससे लगता है सरकार राशन दुकानदारों को बदले की भावना में अब तक परेशान करने में गुरेज नहीं करती है! जबकि आने वाले 6 महीने के अंदर में छत्तीसगढ़ सरकार की आम चुनाव है !बावजूद सरकार राशन दुकानदारों को कुचलने में तनिक भी देरी नहीं करती है!आप को बता दें छत्तीसगढ़ में राशन दुकान संचालन के कार्य में 1लाख 40 हजार परिवार जुड़े हैं जिनके पास खुद की हैसियत में सरकार बनाने और बिगाड़ने की अकेले हैसियत है!इसकी गवाही सरकार बार बार दें चुकी है! वर्तमान समय में श्रीनिवास तिवारी जी का राशन दुकान व उनकी रुकी हुई मार्जिन राशि को तुरंत दिलाई जाए अन्यथा हम अपने संगठन के माध्यम से पूरी तरह से श्रीनिवास तिवारी जी का समर्थन करने आमरण अनशन पर उतर आएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन की होगी