**छत्तीसगढ तिरंदाजी के संरक्षक श्री रमेश बैस जी बधाई*
रायपुर.बल्लूराम .काम
टोटल11 मेडल* आर्चरी संघ के अध्यक्ष कैलाश मुरारका ने कहा की 9से 12 जून 2023 कलिंगा यूनिवर्सिटी भुनेश्वर orissa जनजाति खेल राष्ट्रीय प्रतियोगिता पहली बार भारत सरकार 18 राज्यों के एथलीट भाग लिया है *जिसमें आज
*1कुबेर सिंह को 30 मीटर* में सिल्वर मैडल मिला
2 *कुबेर+बिंदेश्वरी को मिक्स* टीम सिल्वर
3 गर्ल्स टीम ब्रांज *बिंदेश्वरी+तुलेश्वरी+पायल+ सुशीला*
4 boys teem में सिल्वर *कुबेर+आकाशराज+अजय* +तुषार इस 11 मेडल छत्तीसगढ की झोली में आया
मुरारका ने कहा की ऐसे खेलों का जो जनजाति वर्ग से आते हैं उनका 5:से 12 जून 2023 को भुनेश्वर में *आयोजित हुआ हैं छत्तीसगढ़ तीरंदाजी संघ की 10 सदस्य टीम भाग ली है , जनजाति प्रतिभा को पहचानना खोजना और बढ़ावा देना और उनके लिए एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है इस तरह जनजाति वर्ग के लोगों में खेल को बढ़ावा देने के लिए और उसके बाद उन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए और उनकी शारीरिक क्षमता उठाने की इस प्रकार के आयोजन भारत सरकार के खेलो इंडिया द्वारा आयोजित किया हैं। मुरारका ने कहा की बिलासपुर के बहतराइ में 25 मई चयन ट्रायल हुआ थाओर कहा की छत्तीसगढ के garw की बात है बधाई देने में महाराष्ट्र के राज्यपाल और *छत्तीसगढ *तिरंदाजी के संरछक आदरणीय रमेश बैस जी भी मेडल प्राप्त* तिरंदाजो* को शुकमनाए प्रशित की है