शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रमुख ने आज सचिव व संचालक से मिलकर कोटेदारों का समस्या समाधान व दिल्ली धरना प्रदर्शन में शामिल होने की पत्र सौपी!
रायपुर -: शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष माननीय देवर्ष भाई सापरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष माननीय विजय राठौर प्रदेश सलाहकार महेन्द्र पाण्डेय व अन्य पदाधिकारीयों ने महानंदी भवन व इंद्रावती भवन अटल नगर नया रायपुर पहुंच कर खाद्य सचिव एवं खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के संचालक महोदय से छत्तीसगढ़ के 13500 राशन दुकानदारो के विभिन्न समस्या का निराकरण करने एवं नौ सुत्रीय केन्द्रीय मांग के समर्थन में छत्तीसगढ़ से लगभग 5000 हजार दुकानदार आल इंडिया फेयर प्राइस साप डिलर फेडरेशन के आहवान पर संसद घेराव 22 मार्च को दिल्ली में शामिल होने जा रहे हैं!
इसके लिए सूचना पत्र सौपी गई है! शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ हमेशा नकल व दिखावें का काम करने में यकिन नहीं रखती है जब से संगठन बनी है तब से दुकानदारों का समस्या का समाधान के लिए तन मन धन खपा कर भले छत्तीसगढ़ के राशन दुकानदार गुमराह होकर बिखरने में लगे हैं और बिना विचारधारा के साथ अपनी एनर्जी खतम करने में लगे हैं और इन्हें पद और पैसे के लालच में भोले भाले दुकानदार को गुमराह कर कुछ स्वार्थी तत्वों ने दुकानदार के अहित करने में लगे हैं जिन्हें अपना समस्या का समाधान मानकर थोडे बहुत साथियों ने अपनी और साथियों के हितों को ख्याल में रख कर शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के लगातार संघर्ष को देख समझ कर संघ को सपोर्ट करेंगे तभी उनका और प्रदेश के 13500 राशन दुकानदार का हित होगा और हितों को ध्यान में रखकर संघ के पदाधिकारी लगातार छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री एव प्रशासन के आला अधिकारी जिसमें खाद्य सचिव संचालक व हाईकोर्ट एवं मिडिया के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कराने हर संभव प्रयास में लगे हैं !
और इस काम में लाभ छत्तीसगढ़ के 13500 दुकानदार को हो रहा है पर तन मन धन कुछ ही लोग खपा रहे हैं इस बात को छत्तीसगढ़ के साढ़े तेरह हजार राशन दुकानदार साथियों को अब समझना पड़ेगा क्योंकि अब वो दिन नहीं रहा है जिसमें आप की रोजी रोटी सुरक्षित है और प्रयाप्त है!आप को अपनी रोजी रोटी सुरक्षित और प्रयाप्त चाहिए तो किसी के बहकावे और फिजुल समय बर्बाद करने मे नही लगते हुए शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के बेनर में जल्दी से जल्दी आना होगा तभी आप की आमदनी प्रयाप्त और सुरक्षित होगी क्योंकि यह संगठन सुझ बुझ कर दमदारी के साथ छत्तीसगढ़ के सभी शासकीय कोटेदारों के हितों में लगातार कार्य कर रही है जिसका लाभ सभी को मिल रहा है पर यह लाभ नाकाफी है इससे संगठन संतुष्ट नहीं हैं इसलिए आप सभी छत्तीसगढ़ के दुकानदार को एक बेनर में आकर संघर्ष करनी होगी तभी सही और प्रयाप्त लाभ संभव है!आज के मांग पत्र में द्वार प्रदाय योजना में सुधार, कटौती पर रोक,रुके हुए सभी भुगतान, ई पास मशीन में सुधार, व पारदर्शी, छतीपुर्ती जैसे महत्वपूर्ण मांग पर संचालक महोदय ने चर्चा कर सुधार का आसवासन दिया है!
आज के मांग पत्र सौंपने वालों में शासकीय राशन दुकानदार एवं विक्रेता कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष देवर्ष भाई सापरिया प्रदेश कोषाध्यक्ष विजय राठौर प्रदेश सलाहकार महेन्द्र पाण्डेय सदस्य कोमल गुज्जर अजय ने अपना तन मन धन छत्तीसगढ़ के साढ़े तेरह हजार दुकानदार के हितों पर खपाया है इसके लिए दुकानदार ऋणी रहेंगे!