मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा प्रस्तुत बज़ट सभी वर्गों को धोखा देने वाला बज़ट है
पंडरिया -:छजका युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि चन्द्रवंशी ने बजट में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा जनघोषणा पत्र में जारी वादे के अनुसार …
नियमितीकरण के नाम पर अनियमित कर्मचारियों को सिर्फ़ धोखा मिला
5 साल के लिए बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा कर 8 महीने के लिए देना, बेरोज़गार साथियों के साथ धोखा है
1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन का वादा कर 350 से 500 रुपये देना, बुजुर्गों के साथ धोखा है
2800 रुपये प्रति क्विंटल धान ख़रीदने का ढपोशला कर रेट नहीं बढ़ाकर किसानों को धोखा दिया
इस प्रकार सब मिलाकर धोखा ही धोखा है