पंडरिया

पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण*

 

*पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पहुँचे ग्रामीण*

*पंडरिया ब्लॉक के ग्राम करपी कला से भरेवापारा होते हुए अमलडीहा पहुँच मार्ग पर पक्की सड़क की मांग*

*जोगी कांग्रेस युवा नेता रवि चंद्रवंशी के नेतृत्व के कलेक्टर से मिले ग्रामीण*

राष्ट्रीय दलों की नेताओ की अपेक्षा छेत्रिय दल के युवा नेता रवि चंद्रवंशी से जगी ग्रामीण की आस – स्थानीय निवासी

*पक्की सड़क पर चलना हर व्यक्ति का मौलिक अधिकार – रवि चंद्रवंशी*

*जिला अपर कलेक्टर बर्मन सर को ज्ञापन सौंपा गया,जिनके द्वारा जल्द उचित कार्यवाही का अस्वाशन दिया गया*

पंडरिया/कवर्धा – पंडरिया सहित जिले में रोज नयी नयी मांग सामने आ रही है, आज पंडरिया ब्लॉक के ग्राम भरेवापारा के ग्रामीण पक्की सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपे, ज्ञापन के माध्यम से अपनी पीड़ा बताते हुए ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 साल बाद भी हम और हमारे बच्चे कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं, बरसात के दिनों में स्कूली बच्चे गिरते हुए स्कूल कालेज जाने को मजबूर रहते हैं, कई बार शाशन प्रशासन से गुहार लगाने के बाद आज तक सड़क नही बन पाई है
ज्ञापन देने पहुचे जोगी कांग्रेस के युवा नेता रवि चंद्रवंशी ने बताया कि 500 से अधिक जनसंख्या वाले गावो को पक्की सड़क पर चलने का मौलिक अधिकार प्राप्त है परंतु यहाँ 1000 से भी अधिक जनसंख्या होने के बाद भी गाँव के लोग कच्ची सड़क पर चलने को मजबूर हैं जो कि निंदनीय है,आज आवेदन के माध्यम से जल्द पक्की सड़क निर्माण हो इसके लिए आवेदन दिया गया है जल्द ही उचित कार्यवाही नहीं हुई तो मजबूरन जोगी कांग्रेस ग्रामीणों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करेगा।
आज प्रमुख रूप से देवदास जोशी, नंदराम कुर्रे,संजय बंजारे, भोलाराम भास्कर, चेतन, विजय, राहुल,सुंदरलाल, सुकालू, केजहा, धर्मेंद्र, मनोज,मनसा राम, बेदराम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button