शक्कर कारखानों में गन्ना बेचने का फर्जी शेयर प्रमाण पत्र (सर्टिफिकेट) बनाने के एवज में किसानों से 10- 10 हजार रुपए ठगी करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आरोपी के कब्जे से प्रिंटर, कारखानाें के फर्जी मुहर और बनाए गए जाली सर्टिफिकेट जब्त किए गए हैं। मामला पंडरिया थाना क्षेत्र का है।
आरोपी कमलेश कुमार पिता साधराम बनर्जी (33) ग्राम प्रतापपुर का रहने वाला है। आरोपी ने क्षेत्र के गांवों में घूमकर किसानों को गन्ना बेचने के लिए शेयर प्रमाण पत्र बनाने का झांसा दिया। किसानों को भराेसे में लेने आरोपी ने खुद को राम्हेपुर स्थित भोरमदेव और बिशेसरा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना के अधिकारियों से अच्छी पहचान होने की बात कही। झांसे में आकर किसानों ने शेयर प्रमाण पत्र बनवाया।
इसके एवज में आरोपी ने उनसे 10- 10 हजार रुपए, कुल 63 हजार रुपए की ठगी की। बाद में किसानों को इस सर्टिफिकेट के फर्जी होने का पता चला। 28 मार्च को पंडरिया थाने में धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी कमलेश बनर्जी को गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी प्रमाण पत्र, दस्तावेज और रबर सील- मुहर जब्त किया गया है।
पंडरिया टीआई मुकेश यादव ने बताया कि आरोपी कमलेश बनर्जी वर्ष 2019 में भी धोखाधड़ी के आरोप में जेल जा चुका है। आरोपी कमलेश और उसके सहयोगी ने गन्ना बेचने का फर्जी शेयर प्रमाण पत्र बनाकर किसानों से धोखाधड़ी किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।