
कवर्धा नगर के मां कर्मा वार्ड क्रमांक 2 निवासी एक पिडिता ने आज 4/12/2022 को कोतवाली में आकर लिखित शिकायत दर्ज कराई मुहल्ले के निवासी शत्रुघ्न धुर्वे पिता धनऊ धुर्वे उम्र 45 वर्ष ने घर में घुसकर पिडिता से छेड़छाड़ करने लगे विरोध करने पर जान से मारने का धमकी दिया है। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तत्काल पुलिस अधीक्षक डां. लाल उमेद सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षीका मनिषा ठाकुर रावटे उप पुलिस अधीक्षक संजय सिंह (मुख्या.)को अवगत कराया जिनके निर्देश में कार्यवाही करते हुए कोतवाली कवर्धा में अपराध क्रमांक 902/2022 पंजीकृत कर आरोपी पर 452,354,506आई पी सी की धारा कायम कर थाना प्रभारी एम बी पटेल के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी के ठिकानों पर तत्काल पत्तासाजी की गई जहा से आरोपी शत्रुघ्न धुर्वे की गिरफ्तारी कर जुडिशियल रिमांड में जेल भेज दी गई है !इस कार्यवाही में स.उ.नि. उमा उपाध्याय प्र.आर. 356 खुबीराम साहू आर. 702 उमाशंकर प्रदीप निर्मलकर 848 प्रकाश धुर्वे 822 प्र.आर. इन्द्रकुमार साहू 924 ने बेहतर कार्य किया है।