*जुआडियो से 12,500 रु. नगदी एवं 52 पत्ती ताश किया गया जप्त*
*विवरण*- घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 23.11.2022 को रात्रि में मुखबीर सूचना मिला की ग्राम नरसिंहपुर में शमसान घाट के पास कुछ लोग जुआ खेल रहे है सूचना वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराकर तत्काल टीम बनाकर मौके पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया रेड कार्यवाही में घेराबंदी कर 10 जुआडियो को 1.धरम पिता हलधर सतनामी उम्र 45 वर्ष ग्राम करपी 2.भुरू सतनामी पिता शिव प्रसाद उम्र 45 वर्ष ग्राम करपी 3. मंसाराम पिता रिखी राम जोशी उम्र 40 वर्ष ग्राम भरेवापारा 4. सुखालू पिता दुलारी लहरें उम्र 65 वर्ष ग्राम भरेवापारा 5. अमर सिंह पिता काशीराम गोट उम्र 35 वर्ष ग्राम छीरहा 6.जेठू राम पिता दुलारी लहरें उम्र 55 वर्ष ग्राम भरेवापारा 7. गजपाल पिता कुमार बघेल उम्र 29 वर्ष ग्राम पुटकी खुर्द 8. सरजू पिता रामसिंह सतनामी उम्र 36 वर्ष ग्राम डोमनपुर 9.सनत पिता श्री राम जोशी उम्र 36 वर्ष ग्राम भरेवापारा 10.जोहित परसते पिता धुर सिंह उम्र 19 वर्ष ग्राम छीरहा को पकड़ा गया पूछताछ पर आरोपियों द्वारा 52 पत्ती ताश के माध्यम से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेलना स्वीकार किये.
आरोपियों के फड एवं पास से कुल 12,500 रु. एवं 52 पत्ती ताश जप्त किया गया आरोपियों को 13 जुआ एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही किया गया.
उक्त कार्यवाही में निरी. उमाशंकर राठौर उ.नि. जन्मेजय पांडे स.उ.नि. नरेंद्र सिंह,प्र.आ. मनोज महोबिया, लक्ष्मीकांत मिश्र, आ. द्वारिका चंद्रवंशी, राजू चंद्रवंशी, ईश्वर, एवं सी.एफ.के आरक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.