कवर्धा -: सहकारिता निर्वाचन को स्थगित कर सत्ता दल के कार्यकर्ता को लाभ दिलाने के नाम पर निर्वाचन नही करा सहकारी समितियों में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को मनोनीत अध्यक्ष बना कर नियम विरुद्ध लाभ दिलाने का कार्य किया गया है!जिसे रद्द कर नियम के पालन करते हुए निर्वाचन कर क़ृषि साख सहकारी समिति के निर्वाचन सदस्य अध्यक्ष उपाध्यक्ष कराने की मांग महामहिम राज्यपाल के नाम कबीरधाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है ।
अपने ज्ञापन में सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ने राज्य सरकार के ऊपर और कवर्धा विधायक और सहकारिता मंत्री के कार्यो पर नियम का पालन नहीं करने का आरोप लगाया है जबकि हाईकोर्ट ने भी राज्य सरकार के द्वारा भंग की गई सहकारी समिति के विरूद्ध स्थगन आदेश दिया है।
माननीय हाईकोर्ट के अवमानना करते हुए भी राज्य के सत्ता धारी दल ने अपने कार्यकर्ताओं को सहकारी समिति के सदस्य नहीं होने पर भी अध्यक्ष मनोनीत कर लाभ दिलाने का कार्य किया है जिसका विरोध ज्ञापन सौप कर राज्यपाल से हस्तक्षेप करने की मांग किया है मांग करने वाले सहकारी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एवं किसान मोर्चा अध्यक्ष भुवनेश्वर चन्द्राकार सुरेश दुबे संजय मिश्रा बिन्दा वा अन्य शामिल थे।