छत्तीसगढ़पंडरिया

राज्य सिमा क्षेत्र पोल्मी चेक पोस्ट पर पंडरिया एसडीएम के निर्देश में धान की खेप पकड़े जांच दल।

पंडरिया:- 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ सरकार ने धान खरीदी प्रारंभ करने जा रही है जीसे देख पडोसी राज्य से अवैध रुप धान छत्तीसगढ़ में खपाने की फिराक में कयाश लगाया जाने में कोचिये पहली ही तारीख से प्रारंभ कर चुके हैं पर राज्य सरकार के चाक चौबंद इंतजाम के मद्देनजर जिला प्रशासन अपने सभी सिमाओ को पहले ही अंदेशा लगा कर जांच दल गठित किया है इसी कडी में पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री डी आर डाहिरे ने भी मध्यप्रदेश सिमा क्षेत्र पोल्मी के चेक पोस्ट में जांच दल बैठाया है जीनके द्वारा राज्य के बाहर से ट्रक में 380 बोरी धान लोड होकर आ रही थी जिसे जांच दल ने पकड कर पुछताछ किया जीससे उनके पास रिकार्ड उपलब्ध नहीं होने से जांच दल ने अवैध परिवहन के कारण जप्ती कार्यवाही किया है

इस कार्यवाही में राजस्व विभाग पुलिस विभाग वन विभाग कृषि विभाग एवं आबकारी विभाग ने संयुक्त टीम गठित कर सफल कार्यवाही की है! इसके पिछे पंडरिया अनुविभागीय अधिकारी श्री डी आर डाहिरे का विशेष निर्देश पर जांच दल अवैध धान परिवहन पर रोक लगाने में बडी भुमिका निभाई है।

Related Articles

Back to top button