विधानसभा क्षेत्र कवर्धा की जाने वाली घोषणायें
ग्राम झलमला ब्लॉक बोड़ला
1. कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जायेगी।
2. ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनवाया जायेगा।
3. ग्राम झलमला की हाईस्कूल और कन्या आश्रम में बाउंड्री वॉल का निर्माण करवायेंगे ।
4. ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टावर से लेकर हाईस्कूल भवन तक सी.सी. रोड निर्माण किया जायेगा ।
5. पिपरिया में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जायेगा ।
6. ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक मार्ग निर्माण करवाया जायेगा।
7. कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण करायेंगे।
H* कुसुमघटा से बोइरकछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल बनाया जायेगा।
ग्राम सहसपुर लोहारा ब्लॉक सहसपुर लोहारा पथरा पुल, मरपा पुल निर्माण किया जोग
1. वार्ड नंबर 09 में नया तालाब का सौंदर्यीकरण किया जायेगा।
2. वार्ड 2-3 में मुक्तिधाम से बासीनझोरी सड़क एवं पुलिया निर्माण
3. वार्ड 11 में मुक्तिधाम का उन्नयन कार्य किया जायेगा। उड़ियाखुर्द से कौहारी मार्ग पुल पुलिया सहित बनवाया जायेगा।
4.
5. ग्राम खोलवा से ग्राम कुम्हारी सिंघनपुरी तक सड़क निर्माण करवायेंगे।
6. ग्राम घुघरी से ग्राम मरपा तक सड़क का निर्माण करवाया जायेगा।
7. 240 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा हेतु घटोला जलाशय का निर्माण करवाया जायेगा।